कश्मीर के हंदवाड़ा में हुई आतंकी मुठभेड़ में दो अधिकारी सहित 5 जवान लापता
उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा (Handwara) में एक आतंकी मुठभेड़ के दौरान सेना के दो अधिकारियों सहित पांच जवानों के लापता होने की खबर है। बताया जा रहा है कि सेना की टीम के साथ इनका संपर्क कट गया है। इससे पहले खबर थी की दो मेजर, कर्नल और पुलिस के इंस्पेक्टर सहित पांच जवान घर मे फंस गए। इसके बाद सेना ने उन्हें निकालने का रेस्क्यु ऑपरेशन शुरू किया है। मगर, अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है।
ऑपरेशन के दौरान इलाके में इंटरनेट पूरी तरह बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, इलाके में आतंकी छिपे होने की सूचना पर सेना की यह टुकड़ी गई थी। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलीं। जब आतंकियों की गोलीबारी रुक गई, तो ये लोग तलाशी के लिए एक घर में घुसे। बताया जा रहा है कि आतंकी भी इलाके में ही छिपे हैं।
पाक सेना ने बालाकोट सेक्टर में की गोलाबारी
इससे पहले पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में शनिवार को पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर से गोलाबारी की। पाकिस्तान ने यह गोलाबारी आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए की, लेकिन भारतीय जवानों ने इसे विफल कर दिया। सुबह करीब छह बजे पाक सेना ने गोले दागना शुरू किया। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो पाक की सेना ने रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। इस गोलाबारी की आड़ में पाक सेना भारतीय क्षेत्र में आतंकवादियों के दल को दाखिल करवाने का प्रयास कर रही थी। गोलाबारी से इलाके के लोगों में दहशत बनी हुई है।
राजमार्ग से हरिया चक तक नाले को खंगाला
अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बलों ने हीरानगर सेक्टर में सतर्कता बढ़ा दी है। अतिरिक्त नाकेबंदी के साथ ही सुरक्षा बलों ने रूटीन में तलाशी अभियान भी जारी रखे हुए हैं। शनिवार को पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) के साथ सीआरपीएफ के जवानों ने राजबाग क्षेत्र में पड़ते शॉप नाले में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग से हरिया चक तक नाले को खंगाला।