पंजाब के सभी जिलों में पहुंचा कोरोना संक्रमण
देश में कोरोना संक्रमण के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत में एक महीने से ज्यादा वक्त से लॉकडाउन किया गया है, बावजूद इसके देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 35 हजार को पार कर गई है। बीते 24 घंटे में देश में 73 मरीजों की मौत हुई है वहीं 1993 नए मरीज सामने आए हैं। इसे मिलाकर देश में मरीजों का कुल आंकड़ा 35,043 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 8888 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं 25007 एक्टिव केस मौजूद हैं। बता दें कि 3 मई को आगे बढ़ाए गए लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने वाली है। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों का इसे लेकर क्या रुख रहता है यह देखना होगा।
पूरा पंजाब कोरोना की चपेट में
पंजाब के सभी जिले अब कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सिर्फ फाजिल्का बचा था, लेकिन इस जिले में भी आज 3 पॉजिटिव केस आ गए। ये तीनों श्री हजूर साहिब, नांदेड़ से 27 अप्रैल को लौटे श्रद्धालु हैं। नांदेड़ से लौटे श्रद्धालुओं ने प्रदेश में कोरोना का ग्राफ अचानक तेजी से बढ़ा दिया है। प्रदेश में 7 मार्च को पहला केस आया था। 54 दिनों में 345 मरीज सामने आए थे, जबकि बीते दो दिन में ही 204 मरीज आ चुके हैं। इनमें से 90 फीसदी नांदेड़ से लौटे श्रद्धालु हैं। भठिंडा व तरनतारन भी तीन दिन पहले श्रद्धालुओं की वजह से कोरोना की चपेट में आए हैं।