top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << भारत में कोरोना मरीजों का Recovery Rate 24 फीसदी से ज्यादा हुआ: Niti Aayog CEO

भारत में कोरोना मरीजों का Recovery Rate 24 फीसदी से ज्यादा हुआ: Niti Aayog CEO


पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी के प्रकोप का सामना कर रही है। भारत में भी हर गुजरते दिन के साथ कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। अब तक मरीजों की संख्या 32 हजार को पार कर चुकी है। मुश्किल हालातों के बीच थोड़ी राहत पहुंचाने वाली खबर भी सामने आई है। नीति आयोग के सीईओ (Niti Aayog CEO) अमिताभ कांत का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है। यह बढ़कर 24.56 प्रतिशत पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को रिकवरी रेट 15 प्रतिशत था जो 29 अप्रैल को 24.56 प्रतिशत हो गया है।

आयोग अध्यक्ष अमिताभ कांत ने इसके साथ ही उन राज्यों और जिलों पर लगातार काम करने पर जोर दिया है जहां पर कोरोना मामलों का ज्यादा दबाव है और वहां अब भी रिकवरी रेट के बेहतर होने की जरुरत है। गौरतलब है कि दिल्ली सहित एमपी, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार के कुछ जिलों में कोरोना का जमकर कहर बरस रहा है।
अमिताभ कांत ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'यह खुशी की बात है कि कोरोना के 7700 से ज्यादा मरीजों की रिकवरी हो गई है, हमारा रिकवरी रेट सुधरा है। यह 19 अप्रैल को 15 प्रतिशत था, जो 26 अप्रैल को 19.02 प्रतिशत हुआ और अब 24.56 प्रतिशत है।' गौरतलब है कि कोरोना मरीजों की संख्या देश में 32 हजार को पार कर चुकी है, वहीं इस घातक बीमारी से देश में अब तक 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
3 मई तक है लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च के बाद लॉकडाउन किया गया था। शुरुआत में इसकी अवधि 14 अप्रैल तक रखी गई थी लेकिन संक्रमण की स्थिति न सुधरने के बाद देश में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। माना जा रहा है कि 3 मई के बाद भी सरकार लॉकडाउन में पूरी तरह से रियायत नहीं देगी बल्कि चरण बद्ध तरीके से लॉकडाउन को हटाया जाएगा।

Leave a reply