top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << 33 हजार के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 1074 लोगों की मौत

33 हजार के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 1074 लोगों की मौत



देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 33 हजार को पार कर गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, अब तक देश में कुल 33 हजार 50 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें से 1 हजार 74 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 हजार 325 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी देश में 23 हजार 651 एक्टिव केस हैं.

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है. यहां अब तक 9915 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 432 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1593 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र के बाद गुजरात कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है. यहां अब तक 4082 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 197 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, दिल्ली में अब तक 3439 मामले आए हैं, जिसमें 56 की मौत हुई है. इसके बाद मध्य प्रदेश का नंबर आता है. यहां अब तक 2561 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 129 लोगों की मौत हो चुकी है. पांचवें नंबर पर राजस्थान आ गया है. यहां अब तक 2438 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 51 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, तमिलनाडु में 2162 कंफर्म केस आ चुके हैं, जिसमें 27 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब यहां मरीजों की संख्या 2134 हो गई है, जिसमें 39 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

इसके अलावा आंध्र प्रदेश में अब तक 1332 मामले (31 की मौत), अंडमान निकोबार में 33 मामले, अरुणाचल प्रदेश में एक मामला, असम में 38 मामले (एक की मौत), बिहार में 392 मामले (2 की मौत), चंडीगढ़ में 56 मामले, छत्तीसगढ़ में 38 मामले, गोवा में 7 मामले, हरियाणा में 310 मामले (तीन की मौत) आ चुके हैं.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में 40 मामले (एक की मौत), जम्मू-कश्मीर में 581 मामले (8 की मौत), झारखंड में 107 मामले (3 की मौत), कर्नाटक में 535 मामले (21 की मौत), केरल में 495 मामले (4 की मौत), लद्दाख में 22 मामले, मणिपुर में 2 मामले, मेघालय में 12 मामले (एक की मौत), मिजोरम में एक मामला सामने आए हैं.

ओडिशा में 125 मामले (एक की मौत), पुदुचेरी में 8 मामले, पंजाब में 357 मामले (19 की मौत), तेलंगाना में 1012 मामले (26 की मौत), त्रिपुरा में 2 मामले, उत्तराखंड में 55 मामले, पश्चिम बंगाल में 758 मामले (22 की मौत) सामने आए हैं.

Leave a reply