देशभर में जल्द खुलेंगी स्कूली किताबों की दुकानें, यूपी में भी नहीं बढ़ेगी फीस
School Fees: कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण पैदा हुए हालात के बीच बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ा है। इस बीच, अभिभावकों को यह डर भी सता रहा है कि स्कूलों की बड़ी हुई फीस का भुगतान कैसे करेंगे। ऐसे लोगों की मदद में सरकारें आगे आई हैं। केंद्र सरकार पहले ही स्कूलों से कह चुकी है कि वे इस बार School Fee न बढ़ाएं, साथ ही तीन महीने की फीस एक साथ भी न वसूलें। अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी प्रदेश के सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि वे इस साल फीस में वृद्धि ना करें। प्रदेश सरकार के विशेष सचिव राजेश कुमार ने यह आदेश जारी किया।
केंद्र ने भी दिलाया भरोसा, बच्चों के भविष्य और पढ़ाई को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध
इस बीच, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अभिभावकों को विश्वास दिलाया है कि सरकार बच्चों के भविष्य और पढ़ाई को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इसे लेकर आनलाइन पढ़ाई सहित तमाम संभव उपाय किए जा रहे हैं। एनसीईआरटी के पास किताबों की कोई कमी नहीं है। सभी राज्यों को पुस्तकें पर्याप्त मात्रा में भेज दी गई हैं। मांग आने पर और भी भेजी जाएंगी।
साथ ही कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच जब तक स्कूल नहीं खुल रहे हैं, तब तक वह बच्चों को आनलाइन लग रही कक्षाओं से घर पर ही पढ़ाएं।
हालात सामान्य होते ही होंगी सभी परीक्षाएं
CBSE की बची हुई दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं पर केंद्रीय मंत्रीा ने कहा जैसे ही हालात सामान्य होंगे, वह सभी 29 मुख्य विषयों की परीक्षाएं कराएंगे। इसी तरह यूजीसी ने भी अपना एक एकेडमिक कैलेंडर और परीक्षाओं को लेकर पूरा प्लान तैयार करने के लिए कमेटी गठित की थी जिसके सुझाव आ चुके हैं जिन्हें जल्द ही वह अंतिम रूप देकर जारी करेगी।
जल्द खुलेंगी किताबों की दुकानें
किताबों की दुकानों के ना खुलने के सवाल का भी उन्होंने जवाब दिया और कहा कि किताबों की दुकानों को खोलने के लिए गृह मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश जारी किए हैं। जल्द ही वे दुकानें खुलेंगी।