top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर

कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर



एक तरफ जहां देश में कोरोना वायरस से जंग जारी है वहीं दूसरी तरफ आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे। उन्हें सबक सिखाने के लिए सुरक्षाबल लगातार उन्हें मौत की नींद सुला रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को भी कुलगाम में सोमवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में खबर लिखे जाने तक तीन आतंकी मार गिराए गए थे। वहीं अन्य से मुठभेड़ जारी थी। इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।

जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में स्थित लोवरमुंडा इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग करना शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी ती और एक आतंकी मार गिराया जा चुका था।

कुलगाम के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के काजीकुंड के लोअरमुड्डा इलाके में सुरक्षाबलों के काफिले पर फायरिंग की थी। इसके बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में इन आतंकियों को घेर लिया गया। ऑपरेशन जारी है और ज्यादा जानकारी का इंतजार है।

वहीं इससे पहले कुलगाम के ही गुड्डर इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था। यह मुठभेड़ रविवार शाम को शुरू हुई थी औक इसमें भारतीय सेना के अलावे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस की टीम ने आतंकियों को घेरकर मार गिराया। इस मुठभेड़ में एक मेजर भी घायल हुए थे।

बता दें कि पिछले कुछ समय में जम्मू-कश्मीर के इलाकों में आतंकियों से मुठभेड़ में तेजी आई है। लगातार हो रही आतंकी हमलों और आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद इलाके में आतंकियों का सफाया हो रहा है। इन ऑपरेशन्स के चलते ही सुरक्षाबलों ने इस साल अलग-अलग मुठभेड़ों में 55 से ज्यादा आतंकी मार गिराए हैं।

Leave a reply