top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के गार्ड की रिपोर्ट आई पॉजीटिव, ऑफिस सील

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के गार्ड की रिपोर्ट आई पॉजीटिव, ऑफिस सील


 

कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया की सबसे बड़ा भारत में जारी है और इसके अच्छे परिमाण भी आने लगे हैं। हालांकि महाराष्ट्र और गुजरात, ऐसे राज्य हैं जहां लगातार मरीज सामने आ रहे हैं। पूरे देश में लॉकडाउन का पालन हो रहा है। 3 मई की तारीख नजदीक आते है, यह सवाल भी सभी के मन में उठ रहा है कि क्या लॉकडाउन खत्म होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद इस पर कुछ संकेत मिल सकते हैं। 

कोरोना वायरस की आहट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के दफ्तर तक पहुंच गई है। डॉ. हर्षवर्धन के ओएसडी यानी (officer on special duty) के गार्ड को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद ओएसडी का ऑफिस सील कर दिया गया है। ओएसडी को भी क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। 

 

Leave a reply