top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी आज 11 बजे करेंगे देशवासियों से मन की बात

पीएम मोदी आज 11 बजे करेंगे देशवासियों से मन की बात



देश में फैले कोरोना वायरस और इससे बचने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 11 बजे अपने Mann Ki Baat कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के इस संबोधन पर पूरे देश की नजर इसलिए भी है क्योंकि लॉकडाउन की अवधि 3 मई को खत्म हो रही है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी लॉकडाउन में छूट का संकेत दे सकते हैं या लॉकडाउन के बाद की स्थिति पर नागरिकों से बात कर सकते हैं। बता दें, Mann Ki Baat का यह 64वां संस्करण है। 'मन की बात' कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है। पढ़िए लाइव अपडेट्स -

पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि वे रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके लिए उन्हें लोगों से कई अहम सुझाव भी मिले हैं।

बता दें, पीएम मोदी 27 अप्रैल को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे और 3 मई के बाद लॉकडाउन खत्म करने या जारी रखने पर सलाह-मशविरा करेंगे।

Leave a reply