top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन बोले, कोरोना को नियंत्रित करने में हम बेहतर स्थिति में ,अपना आत्मविश्वास बनाए रखें

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन बोले, कोरोना को नियंत्रित करने में हम बेहतर स्थिति में ,अपना आत्मविश्वास बनाए रखें


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या बढती जा रही है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से कहा कि कोरोना बीमारी को नियंत्रित करने में हम बेहतर स्थिति में हैं इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि आप अपना आत्मविश्वास बनाए रखें। जहां ज्यादा तकलीफ है वहां हमने आपके सहयोग के लिए केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेज दिया है, ताकि हमें फीडबैक मिले कि हम आपकी और कैसे मदद कर सकें।
डॉ.हर्षवर्धन ने बताया कि देश में अब तक लगभग साढ़े पांच लाख टेस्ट हो गए है, लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि टेस्टिंग बढ़ाने के बावजूद भी हमारे पॉजिटिव केस की संख्या 3-4 फीसदी से ज्यादा नहीं बढ़ी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि उन्हें उनके संबंधित देशों को वापस किया जाएगा। जिसमें चीन भी शामिल है। इन किट को कोरोना संक्रमण की जांच करने के लिए मंगाया गया था लेकिन यह भारतीय मानदंडों पर खरी नहीं उतरी हैं। इसकी वजह से इन्हें लौटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इनके लिए अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। इन किट के नतीजों को लेकर कई राज्यों से शिकायतें आ रही थीं।
डॉ.हर्षवर्धन ने बताया कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप सबके प्रयासों से हम अपने देश को तीसरे स्टेज में जाने से बचा पाए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात की। इसमें उन्होंने कहा कि सभी दोषपूर्ण एंटीबॉडी परीक्षण किट को लौटा दिया जाएगा। बेशक उन्हें किसी भी देश से क्यों न खरीदा गया हो, जिसमें चीन भी शामिल है। हमने अभी तक एक भी रुपये का भुगतान नहीं किया है।

Leave a reply