पीएम मोदी ने देशभर के सरपंचों से किया संवाद, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल ऐप का शुभारंभ
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के सरपंचों से संवाद कर रहे हैं। Panchayati Raj Diwas पर प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे से देश की ग्राम पंचायतों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरपंचों से बात करने से पहले दो योजनाओं की शुरुआत भी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना वायरस ने सबके सामने चुनौती पेश की है और मुसीबतें पैदा की है। इस महामारी ने हमारे काम करने का तरीका बदला है साथ ही एक नया संदेश भी दिया है। कोरोना ने हम सभी के काम करने के तरीके को बहुत बदल दिया है। पहले हम किसी कार्यक्रम को आमने सामने रहकर करते थे। लेकिन आज वही कार्यक्रम वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से करना पड़ रहा है। आज इस कार्यक्रम में जुड़े सभी लोगों का मैं स्वागत करता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि, कोरोना महामारी ने हमारे लिए अनेक मुसीबतें पैदा की हैं, जिनकी हमने कभी कल्पना तक नहीं की थी। लेकिन इससे भी बड़ी बात ये है कि इस महामारी ने हमें नई शिक्षा और संदेश भी दिया है। मैं इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगों तक एक संदेश देना चाहता हूं। कोरोना संकट ने सबसे बड़ा सबक हमें जो सिखाया है कि अब हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा। बिना आत्मनिर्भर बने ऐसे संकटों से निपटना मुश्किल है।
मोदी ने आगे कहा कि, 5-6 साल पहले एक दौर वो भी था जब देश की सौ से भी कम पंचायतें ब्रॉडबैंड से जुड़ी थीं। अब सवा लाख से ज्यादा पंचायतों तक ब्रॉडबैंड पहुंच चुका है। इतना ही नहीं, गांवों में कॉमन सर्विस सेंटरों की संख्या भी तीन लाख को पार कर रही है। सरकार ने भारत में ही मोबाइल बनाने का जो अभियान चलाया है, उसी का परिणाम है कि आज गांव गांव तक कम दामों वाले स्मार्ट फोन पहुंच चुके हैं। ये आज जो इतने बड़े स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस हो रही हैं, ये सब इसी के कारण संभव हो पाया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक वक्त था जब देश की 100 से भी कम ग्राम पंचायतें ब्रॉडबैंड से जुड़ी हुई थी। आज 1.25 लाख ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड है। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर ग्रामीण लोगों की मदद के लिए खोले गए हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने संवाद के पहले ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया साथ ही स्वामित्व योजनाओं की भी शुरुआत की।
पंचायती राज मंत्रालय के अनुसार, 24 अप्रैल को हर वर्ष राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है। ये दिन भारतीय संविधान के 73वें संशोधन अधिनियम, 1992 के पारित होने का प्रतीक है, जो 24 अप्रैल 1993 से लागू हुआ था। वहीं इस दिन को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत साल 2010 से हुई थी प्रधानमंत्री ऐसे समय पर ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे जब देश में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है।
ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पंचायती राज मंत्रालय की अनोखी पहल है जिससे ग्राम पंचायतों को ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने और उसे लागू करने के लिए एकल स्थान मिल जाएगा। इसमें कहा गया है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की भी शुरुआत करेंगे।