top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << CoronaVirus Effect: सरकारी कर्मचारियों को लगा झटका, महंगाई भत्ते पर लगी रोक

CoronaVirus Effect: सरकारी कर्मचारियों को लगा झटका, महंगाई भत्ते पर लगी रोक


कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता/महंगाई राहत (DA/DR) बढ़ाने पर फिलहाल रोक लगा दी है। मौजूदा स्थिति में एक जनवरी से 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा हुआ DA नहीं दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले से करीब 54 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 65 लाख पेंशनर प्रभावित होंगे।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले महीने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इसके बाद DA 17 फीसदी से बढ़कर 21 फीसदी हो गया था। पर कोरोना वायरस के कारण बनीं मौजूदा स्थिति में 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से बढ़ने वाले महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी है। केवल इतना ही नहीं चलकर ये बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एरियर के तौर पर भी नहीं मिलेगा।
दरअसल कोरोना वायरस महामारी के चलते देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। केंद्र सरकार का राजस्व बुरी तरह प्रभावित हो गया है। इसके अलावा इस महामारी के चलते सरकार को आर्थिक मामलों से जुड़े कई बड़े फैसले करना पड़े हैं। ऐसे में सरकार फिलहाल DA की ये बढ़ोतरी का आर्थिक भार उठाने की स्थिति में नहीं है।
होगी 14595 करोड़ की बचत

केंद्र ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। अब जब इसे रोक लिया गया है तो इससे सरकार को हर महीने औसतन 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की बचत होगी। बता दें कि सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए 14595 करोड़ रुपए के अतिरिक्त भार का प्रावधान किया था।

Leave a reply