जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने ढ़ेर किय 4 आतंकी
Jammu Kashmir के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें चार आतंकी मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि यह आतंकी गजवत-उल-हिंद के हो सकते हैं। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। खबर लिखे जाने तक इलाके में और आतंकियों के होने की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह मुठभेड़ सोपोर के मलहूरा इलाके में हो रही थी।
जानकारी के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में स्थिति सोपोर के मलहूरा में आंतिकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद 55 राष्ट्रीय रायफल्स, सीआरपीएफ और एसओजी की टीम ने गांव को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षाबलों को देख आतंकियों ने पायरिंग कर दी और इसके बाद दोनों तरफ से भारी गोलीबारी होने लगे।
खबर है कि आत्मसमर्पण के लिए कहे जाने के बावजूद आतंकी गोलियां बरसाते रहे और ऐसे में सुरक्षाबलों ने इसका करारा जवाब देना शुरू कर दिया। दोपहर तक चली इस मुठभेड़ में एक के बाद एक चारों आतंकी मारे गए हैं। आतंकियों के मारे जाने के बाद ली गई तलाशी में सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सीमा से सटे इलाकों में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं। हाल के दिनों में हुई मुठभेड़ों में जहां सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को जिंदा पकड़ा है वहीं एक हमले में तीन सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। आज भी मुठभेड़ के बाद इलाके में और भी आतंकियों के होने की सूचना थी जिस पर सर्च अभियान चलाया गया।