PMUY के तहत गरीबों तक 3 Free LPG Cylinder देने के लिए सरकार ने की यह व्यवस्था
सरकार यह सुनिश्चित करने में लगी है कि कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन का असर गरीबों पर कम से कम पड़े। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत गरीबों को मुफ्त LPG cylinders देने का ऐलान पहले ही हो चुका है। PMUY के लाभार्थियों को यह राहत दी गई है। अब सरकार ने देश के 1000 LPG वितरकों के साथ मीटिंग कर यह व्यवस्था कर दी है कि गरीबों तक 3 मुफ्त LPG cylinders पहुंचाने का समय बिना किसी बाधा के पूरा हो जाए। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह बैठक ली है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में LPG वितरकों से कहा गया है कि वे अपनी सर्विस में कोई कमी न रखें और Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana के तहत गरीबों तक मुफ्त LPG cylinders पहुंचाएं। बता दें, लॉकडाउन के दौरान LPG cylinders की डिलवीर को जरूरी सेवाओं में शामिल करते हुए पूरी छूट दी गई है।
उज्ज्वला योजना की महिलाओं का लाभ
सरकार की इस कवायद का फायदा उज्ज्वला योजना की महिलाओं को मिल रहा है। 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान होने के बाद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 1.75 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की थी। इसका सबसे अहम हिस्सा गरीबों तक मुफ्त रसोई गैस पहुंचना था। इसके बाद बीती 16 अप्रैल को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कहा था कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों को 1.5 करोड़ रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिए हैं और यह प्रक्रिया जारी है। जानकारी के मुताबिक, पेट्रोलियम विपणन कंपनियां प्रतिदिन 50 से 60 लाख सिलेंडर वितरित कर रही हैं। अब इस काम में और तेजी आएगी।