कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार जताने मनाऐंगे एकजुटता दिवस, एक साथ गाऐगें राष्ट्रगान
एक समय, एक साथ, एक करोड़ से अधिक लोग कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए राष्ट्रगान गाएंगे। यह ऐतिहासिक दृश्य बुधवार दोपहर बाद 4 बजे पूरे देश में देखने को मिलेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषांगिक संगठन भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त करने और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश की एकजुटता दिखाने के लिए इस कार्यक्रम का आह्वान किया है।
15 मिनट के इस आयोजन में राष्ट्रगान के साथ संदेश लिखे प्लेकार्ड और बैनर लहराए जाएंगे। यथासंभव कोरोना योद्धाओं-डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ, पुलिस व सफाई कर्मियों को माला पहनाकर स्वागत किया जाएगा। इस जंग में जान गंवाने वाले योद्धाओं को श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी।
देश के सबसे बड़े मजदूरों के संगठन बीएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीके साजी नारायणन ने कहा कि हम कोरोना योद्धाओं के प्रति 22 अप्रैल को एकजुटता दिवस मनाने जा रहे हैं, जिसमें बीएमएस से जुड़े सभी सदस्य परिवार व समाज- जहां हैं, उसी स्थान से शामिल होंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं को लॉकडाउन और शारीरिक दूरी के साथ वैश्विक महामारी से बचाव के तय नियमों का पूरा ख्याल रखने को कहा गया है। उम्मीद है कि इसमें एक करोड़ से अधिक लोग शामिल होंगे।
बीएमएस के राष्ट्रीय महासचिव ब्रजेश उपाध्याय ने भी कहा कि देशभर में बीएमएस से 6000 मजदूर संगठन संबंद्ध है। कुल जुड़े मजदूरों की संख्या तीन करोड़ से अधिक की है। इनमें खेत मजदूर से लेकर संगठित-असंगठित, निजी-सार्वजनिक उपक्रम, आटो-टैक्सी चालक सभी हैं। उनसे लॉकडाउन की स्थिति में अपनी सुविधा अनुसार शामिल होने को कहा गया है। संगठन के दिल्ली के महामंत्री अनीष मिश्रा ने कहा कि हम अस्पताल में भी इस एकजुटता दिवस को मनाना चाहते हैं, इसके लिए प्रशासन से अनुमति मांगी है। बता दें कि इस समय कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है। ये लॉकडाउन 3 मई 2020 तक चलेगा।