top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << इन 5 राज्‍यों में भारी बारिश के साथ गिर सकते है ओले, 24 अप्रैल तक के लिए अलर्ट जारी

इन 5 राज्‍यों में भारी बारिश के साथ गिर सकते है ओले, 24 अप्रैल तक के लिए अलर्ट जारी



एक तरफ Coronavirus देश में कहर बरपा रहा है वहीं दूसरी तरफ भरी गर्मी में भी बारिश और ओलों ने हैरान और परेशान कर रखा है। उत्तर प्रदेश में तो शनिवार और रविवार को आंधी और बारिश के कारण 16 लोगों की मौत हो गई है। वहीं आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश और ओलों के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने 21 से 24 अप्रैल के बीच देश के कई राज्यों में मौसम के अलग तेवर की भविष्यवाणी की है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार (IMD), 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक देश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने कहा है कि 24 अप्रैल तक पूर्वोत्तर के राज्यों असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल-सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम-त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। वहीं झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा, बिहार, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के इलाकों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी चलने की उम्मीद लगाई गई है। साथ में बिजली कड़कने के साथ ही ओले गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। इनके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में भी बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया गया है।

दिल्ली-NCR में होगी बारिश और ओले गिरने के आसार
इसी तरह राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, Delhi-NCR में हल्की बारिश होने का अनुमान है। वहीं, गुरुवार को तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं। बताया गया कि 24 से आसमान साफ हो जाएगा और गर्मी व तापमान में भी दोबारा इजाफा होने लगेगा।

झारखंड में जारी रहेगी बूंदाबांदी
धूप छांव के बीच एकाएक आसमान में बादल छा गए और फुहारें बरस जा रहे हैं। पिछले कई दिनों से मौसम में ऐसा परिवर्तन दिखने को मिल रहा है। अगले 27 अप्रैल तक यह परिस्थिति बने रहने का अनुमान है। मानसून एक्सपर्ट डॉ. एसपी यादव के अनुसार 27 अप्रैल तक ऐसी परिस्थिति बने रहने की संभावना है। इस दौरान 24 या 25 को धनबाद और उसके आसपास तेज बारिश भी हो सकती है। राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्से में इसका ज्यादा प्रभाव दिख सकता है। मंगलवार को मूसलाधार बारिश हो सकती है। बताया गया कि इससे मानसून प्रभावित हो सकता है।

गर्मी के कुछ ऐसे रहेंगे तेवर
जहां तक गर्मी की बात है तो देश के कई राज्यों में पारे ने कहर बरपाया है। इन दिनों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत मध्य भारत के कई राज्यों में लोगों को गर्मी की तपन महसूस हो रही है। महाराष्ट्र के वाशिम और नांदेड़ देश के सबसे गर्म शहर बने हैं। यहां पारा 42 के पार चला गया है वहीं यूपी के बांद और फतेहपुर में भी यही हाल हैं। आने वाले दिनों में इन राज्यों में मौसम करवट ले सकता है।

Leave a reply