अच्छी खबर : प्लाज्मा थैरेपी से ठीक हुआ कोरोना का पहला मरीज
नई दिल्ली। पूरी दुनिया इस समय कोरोना संक्रमण से जुझ रही है। इलाज ना होने के कारण इस बीमारी से हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो रही है। पर निराशा के इस समय में प्लाज्मा थेरेपी ने उम्मीद की किरण दिखाई है। देश में पहली बार इस थेरेपी से 49 वर्षीय गंभीर रूप से संक्रमित व्यक्ति का सफल इलाज किया गया है। इस थेरेपी से 4 दिन में ही मरीज के ठीक होने से चिकित्सक बेहद उत्साहित हैं।
दिल्ली के मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि डिफेंस कॉलोनी निवासी मरीज को 4 अप्रैल को अस्पताल के ईस्ट ब्लॉक में भर्ती किया गया था। उसी दिन जांच में उन्हें कोरोना की पुष्टि हुई थी। शुरुआत में बुखार व सांस लेने में परेशानी थी, लेकिन एक-दो दिन में ही स्थिति गंभीर हो गई। इस वजह से ऑक्सीजन देनी पड़ी, लेकिन उन्हें निमोनिया हो गया। फेफड़े भी ठीक से काम नहीं कर पा रहे थे। 8 अप्रैल को आईसीयू में वेंटिलेटर का सपोर्ट देना पड़ा। स्वजनों ने अस्पताल प्रशासन से प्लाज्मा थेरेपी से इलाज करने का आग्रह किया। डोनर भी वह खुद ही लेकर आए, जो तीन सप्ताह पहले ही ठीक हुए थे। दो बार डोनर की रिपोर्ट निगेटिव आई।
इसके बाद भी मैक्स में कोरोना के अलावा, एचआईवी, हेपेटाइटिस बी व सी की जांच कराई गई। ये रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद उनके ब्लड से प्लाज्मा लेकर 14 अप्रैल को मरीज को चढ़ाया गया। इसके बाद 4 दिन में ही चौंकाने वाले परिणाम सामने आए और मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आ गई। 18 अप्रैल को वेंटिलेटर सपोर्ट भी हटा दिया गया। हालांकि उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही थी। रविवार को उन्होंने खाना भी शुरू कर दिया है।
डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के इलाज में यह एक उम्मीद की किरण है। इसलिए सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि यह अस्पतालों में आसानी उपलब्ध हो और इलाज में इस तकनीक का इस्तेमाल कर सके।
एक विकल्प मिला - डॉ. बुद्धिराजा
मैक्स हेल्थ केयर के समूह चिकित्सा निदेशक व इंटरनल मेडिसिन के वरिष्ठ निदेशक डॉ. संदीप बुद्धिराजा ने कहा कि कोरोना के इलाज का एक विकल्प मिला है। हालांकि प्लाज्मा थेरेपी कोई जादू नहीं है। इसमें इलाज के प्रोटोकॉल का भी पालन किया गया। इससे मरीज में तेजी से सुधार हुआ। हालांकि सौ फीसद सुधार में थेरेपी के अलावा अन्य कारण भी रहे हैं।
एक डोनर से बच सकती है दो मरीजों की जान
डॉ. संदीप बुद्धिराजा ने कहा कि एक डोनर 400 मिलीलीटर प्लाज्मा दान कर सकता है। एक मरीज के इलाज के लिए 200 मिलीलीटर प्लाज्मा पर्याप्त है। इस तरह एक डोनर से दो मरीजों की जान बच सकती है।