17 हजार के पार हुआ संक्रमितों को आंकड़ा, अब तक जा चुकी है 543 लोगों की जान
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में बीते 4 हफ्तों से लॉकडाउन किया गया है। देश की रफ्तार पूरी तरह से थम चुकी है। इस बीच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17000 को पार कर चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना संक्रमित मरीज 17265 तक पहुंच गए हैं, वहीं इस घातक वायरस ने अब तक 543 लोगों की जान ले ली है। कुछ राहत वाली बात ये है कि अब तक 2546 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वर्तमान में देश में 14175 एक्टिव केस बताए जा रहे हैं। बता दें कि सोमवार से कई राज्यों में लॉकडाउन के दौरान गतिविधियों के संचालन के लिए कुछ ढील भी दे दी गई है।
राजस्थान में 17 नए मामले
राजस्थान में कोरोना मरीजों के मिलने की गति में कुछ कमी आई है। हालांकि सोमवार को 17 नए मरीज सामने आ चुके हैं। इसमें 8 मरीज जयपुरस से मिले हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1495 पर पहुंच गई है और 205 लोग ठीक हो चुके हैं।