भारत में 15 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 507 की हुई मौत
कोरोना की वजह से अब तक दुनियाभर में 22 लाख 61 हजार 264 लोग संक्रमित हैं, जबकि एक लाख 54 हजार 789 लोगों की मौत हो चुकी है। बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित यूरोप और अमेरिका हुआ है। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 15 हजार 712 हो चुकी है, जबकि 507 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में 1,334 मामले दर्ज किए गए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है। शीर्ष चिकित्सा निकाय, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों की तुलना में देश भर में 16,365 मामले दर्ज किए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी लव अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि देश के 12 राज्यों में स्थित 22 जिलों में पिछले 14 दिनों के दौरान कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। उधर, अधिकारियों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 23 हो गई है। इलाज के बाद कोरोना के संक्रमण से उबरने के बाद दोबारा एक शख्स को कोरोना का संक्रमण हो गया है, जिससे राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 40 हो गई।
देशभर में लॉक-डाउन की घोषणा पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को की थी। पहले चरण में कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए 21 दिनों के लिए 14 अप्रैल तक के लिए तालाबंदी की गई थी। हालांकि, बाद में दिल्ली के तब्लीग जमात के मामलों के सामने आने और देशभर में कोराना से संक्रमण में इजाफा होने की खबरों को देखते हुए देशव्यापी लॉक डाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लॉक डाउन में अभी किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।