top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << सोपोर में CRPF दल पर हुआ आतंकी हमला, 3 जवान शहीद

सोपोर में CRPF दल पर हुआ आतंकी हमला, 3 जवान शहीद



श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के सोपोर में शनिवार को लॉकडाउन के बीच द रजिस्टेंस फ्रंट जम्मू कश्मीर (टीआरएफ) के आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक गश्तीदल पर घात लगाकर हमला बोल दिया। इस आतंकी हमले में तीन सीआरपीएफ कर्मी शहीद हो गए और दो अन्य जख्मी हो गए। सुरक्षाबलों ने हमलावर आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए सघन तलाशी अभियान चला रखा है। गौरतलब है कि एक सप्ताह में यह सेना पर आतंकियों का तीसरा हमला है। शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में भी सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था।

टीआरएफ जेके एक नया बना आतंकी संगठन है। इसे लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद ने मिलकर बनाया है। कश्मीर घाटी के किसी भीतरी इलाके में टीआरएफ के द्वारा सुरक्षाबलों पर हमले की यह पहली वारदात है। हालांकि, पुलिस ने टीआरएफ के इस दावे की पुष्टि नहीं की है। इसी संगठन से जुड़े पांच आतंकी इसी महीने की शुरुआत में केरन में घुसपैठ करते हुए मारे गए थे।

जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ की 179वीं वाहिनी के जवानों का एक दल नूरबाग इलाके से अपने कैसपर वाहन में सवार होकर गुजर रहा था। अहदबब चौक के पास एक बाइक पर आए दो आतंकियों ने सीआरपीएफ के वाहन को निशाना बनाते हुए अपने स्वचालित हथियारों से हमला कर दिया। एक आतंकी ने बिल्कुल सामने आकर फायर किया, जिससे गाड़ी के चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी एक दीवार से टकराते हुए पलट गई। इस दौरान कुछ जवानों ने गाड़ी से बाहर निकलने की कोशिश की तो आतंकियों पर जवाबी प्रहार किया। करीब 10 मिनट तक फायरिग चलती रही। इस आतंकी हमले में पांच सीआरपीएफ कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। गोलियां की आवाज सुनते ही नजदीक के सुरक्षा शिविर और चौकियों से पुलिस व अन्य सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आतंकी वहां से भाग निकले थे।

सुरक्षाबलों ने तत्काल पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने हेड कांस्टेबल राजीव शर्मा, कांस्टेबल सीबी भाकरे और कांस्टेबल परमार सत्यपाल सिह को शहीद घोषित कर दिया। वहीं घायल जवानों की पहचान हेड कांस्टेबल विश्वजीत घोष और जावेद अहमद के रूप में हुई है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिह ने हमले में तीन सीआरपीएफ कर्मियों के शहीद होने की पुष्टि करते हुए बताया कि आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया है। इसमें तीन जवान शहीद और दो जख्मी हुए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है और जल्द ही हमला करने वालेआतंकियों को मार गिराया जाएगा। हालांकि पुलिस ने हमले में लिप्त आतंकियों और उनके संगठन की पुष्टि नहीं की है, लेकिन हाल ही में अस्तित्व में आए आतंकी संगठन टीआरएफ जेके ने अपने टेलीग्राम चैनल पर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। टीआरएफ ने आने वाले दिनों में सुरक्षाबलों पर और हमलों की चेतावनी भी दी है।

इस बीच, सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सोपोर हमले में शहीद हेड कांस्टेबल राजीव शर्मा बिहार, शहीद सीबी भाकरे महाराष्ट्र और शहीद कांस्टेबल परमार सत्यपाल सिह गुजरात के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि तीनों शहीदों के पार्थिव शरीर रविवार सुबह पूरे सम्मान के साथ एक विशेष विमान के जरिए उनके परिजनों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।

Leave a reply