top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << सामान की होम डिलीवरी से घर-घर पहुँच सकता है वायरस, डॉक्‍टर ने दिए सुझाव

सामान की होम डिलीवरी से घर-घर पहुँच सकता है वायरस, डॉक्‍टर ने दिए सुझाव


 
नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के कोरोना वायरस (Coronavirus)  संक्रमित पाए जाने के बाद से ही आपको भी डर लगने लगा होगा. आप अपने जरूरत का सामान जैसे सब्जी, दूध और दवाएं भी डिलीवरी बॉय से ही लेते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस का डर सताना लाजमी है. हम आपको बता रहे हैं डॉक्टरों की सलाह जिससे आप परिवार समेत सुरक्षित रह सकते हैं...

इन बातों का रखें खास ख्याल
इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में इंटरनल मेडिसीन के प्रमुख डॉक्टर राजेश चावला का कहना है कि बाहर से रोजाना सामान लाने के तुरंत बाद पहले हाथ धोना बहुत जरूरी है. इसके अलावा दूध के पैकट और अन्य सामानों के पैकेट्स को तुरंत कूड़ेदान में डालें. इससे संक्रमण की संभावना कम हो जाएगी. साथ ही खाने पीने की चीजें सेवन से पहले अच्छे से साफ करना जरूरी है. इससे संक्रमण का खतरा कम किया जा सकता है.

कूलिंग ऑफ पीरियड जरूरी
दिल्ली के बीएल कपूर अस्पताल में कोरोना वायरस कंट्रोल की कमान संभाल रहे डॉ. आरके सिंघल ने बताया कि सब्जी और फलों को घर लाने के तुरंत बाद खाने से परहेज करें. किसी भी सामान का सेवन करने से पहले कूलिंग ऑफ पीरियड होना चाहिए. सामान घर लाने के तुरंत बाद इन्हें थोड़ी देर बॉलकनी या फिर दरवाजे से बाहर 3-4 घंटे रखें. इससे संक्रमण फैलने का खतरा कम हो जाता है. दूध घर लाने के तुरंत बाद गर्म कर लें. ऐसा करने से कोरोना वायरस से बचाव किया जा सकता है.

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते ही एक पिज्जा डिलीवरी बॉय को कोरोना वायरस पॉजिटीव पाया गया है. इस डिलीवरी बॉय ने जहां-जहां पिज्जा डिलीवर किया था, उन सभी की जांच चल रही है. डॉक्टरों  की सलाह है कि खाने पीने की चीजों को फिलहाल बाहर से मंगाने से बचना चाहिए. साथ ही बेहद जरूरी होने पर ही कोई सामान खरीदना चाहिए क्योंकि वायरस कहीं से घर आ सकता है.

Leave a reply