बीजेपी के विधायकों को भेजा गया गुरूग्राम, कांग्रेस के विधायकों को भी किया जाऐगा शिफ्ट
मध्य प्रदेश बीजेपी के सभी विधायक विमान के जरिए देर रात 1:00 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. बताया जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट से सभी विधायकों को गुरुग्राम के मानेसर स्थित पांच सितारा रिसॉर्ट ITC ग्रैंड भारत में शिफ्ट कर दिया गया. विधायकों के साथ कैलाश विजवर्गीय और अनिल जैन भी मौजूद रहे. गुरुग्राम पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर मीडिया को रिसॉर्ट से 5 किलोमीटर दूर ही रोक दिया जा रहा है.
दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'रणनीति बताने की थोड़ी होती है. दिल्ली दर्शन करने आए हैं. फेस्टिवल मूड में आए हैं. देखिए, जो भी होगा आपको सूचना मिल जाएगी. अभी कुछ भी बताना उचित नहीं है. कमलनाथ जी को सपने देखने दीजिए, उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा है.
ऐसी खबर है कि कांग्रेस भी बुधवार को अपने विधायकों को मध्य प्रदेश से बाहर ले जाएगी. एकजुटता दिखाने के लिए कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से बैठक में राज्य से बाहर जाने की मांग की थी. जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी. विधायकों का मानना है कि हमारी एकजुटता से दूसरे विधायक भी हमारे साथ आएंगे.
राजस्थान या फिर छत्तीसगढ़ में रहेंगे कांग्रेस विधायक
मुख्यमंत्री से मंजूरी के बाद विधायकों को स्पेशल प्लेन से एमपी से बाहर ले जाने की प्लानिंग शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि सभी विधायकों को राजस्थान या फिर छत्तीसगढ़ में रखा जा सकता है. इस दौरान चारों निर्दलीय विधायक भी साथ में रहेंगे.
सिंधिया समर्थक 22 विधायक दे चुके हैं इस्तीफा
बता दें कि राज्य में कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद से सरकार संकटों से घिर गई है. इससे सरकार के अल्पमत में आने की बात कही जा रही है. 22 विधायकों में 6 कामलनाथ सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. इस्तीफा देने वाले विधायकों में रघुराज कंसाना, कमलेश जाटव, भांडेर से रक्षा संत्राव, अशोक नगर से जजपाल सिंह जज्जी, शिवपुरी से सुरेश धाकड़, ओपी एस भदौरिया, रणवीर जाटव, गिरराज दंडोतिया, जसवंत जाटव, हरदीप डंग, मुन्ना लाल गोयल, ब्रिजेंद्र यादव, दत्तिगांव से राजवर्धन सिंह, एंदल सिंह कंसाना, मनोज चौधरी शामिल हैं.
कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु से लौटे बिसाहूलाल साहू ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है और बीजेपी के साथ जुड़ गए हैं.
इस्तीफा देने वालों में 6 मंत्री भी शामिल
इस्तीफा देने वालों में इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी, तुलसी सिलावट, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर, गोविंद राजपूत भी शामिल हैं, जो कमलनाथ सरकार में मंत्री थे.