1 अप्रैल से PAN, Income Tax, GST सहित बदल जाएंगें कई नियम
हर साल 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो जाती है। इस बार कई ऐसे नियमों में बदलाव आने वाला है जो सीधा आम आदमी की जिंदगी पर असर डालेगी। वित्तीय वर्ष की शुरुआत के पहले दिन यानी 1 अप्रैल से PAN, Income Tax और GST से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है। बता दें कि इस बार बजट में सरकार ने इनकम टैक्स का नया स्लैब बनाया है जो नए वित्तीय वर्ष से लागू होगा हालांकि कस्टमर्स के लिए पुराने स्लैब का विकल्प भी सरकार की ओर से रखा गया है। PAN, Aadhaar कार्ड लिंकिंग से जुड़े नए नियम भी 1 अप्रैल 2020 से लागू होने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि नए वित्तीय वर्ष से आखिर क्या बदलने जा रहा है:
PAN, Aadhaar Linking से जुड़ा नियम
आयकर विभाग द्वारा अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए 31 मार्च अंतिम तारीख दी है। इसके बाद 1 अप्रैल 2020 से जो पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं हुए हैं वे 'Invalid' हो जाएंगे। हालांकि उस दौरान भी पैन कार्ड एक्टिव रहेंगे लेकिन कस्टमर्स द्वारा ऐसे पैन कार्ड को यूज करने पर 10 हजार तक जुर्माना लगेगा। गौरतलब है कि अब भी करोड़ों पैन कार्ड, आधार से लिंक नहीं है।
नया Income Tax System होगा लागू
केंद्र सरकार ने इस बार बजट में आयकर दाताओं के लिए बड़ी घोषणा की थी। इसमें सरकार ने नए स्लैब के साथ Income Tax System की घोषणा की थी जो 1 अप्रैल 2020 से प्रभावी हो जाएगी। नई व्यवस्था में कोई भी छूट और कटौती का लाभ नहीं दिया जाएगा। हालांकि यह व्यवस्था वैकल्पिक रहेगी। आयकरदाता चाहे तो पुराने स्लैब के हिसाब से छूट लेते हुए भी टैक्स जमा कर सकता है।
GST रिटर्न का नया सिस्टम होगा लागू
Goods and Service Tax यानी GST का नया सिस्टम भी नए वित्तीय वर्ष से लागू होगा। GST काउंसिल की 31वीं बैठक में टैक्सपेयर्स के लिए नए सिस्टम को पेश करने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद इसे लाया गया है। इससे जीएसटी रिटर्न भरने में आसानी होगी। नई व्यवस्था के अंतर्गत दो नए फॉर्म रखे गए हैं। जो GST FORM ANX-1 और GST FORM ANX-2 नाम से उपलब्ध रहेंगे।
नहीं बिकेंगे BS-4 वाहन
1 अप्रैल 2020 से देश में सिर्फ BS-6 मानक वाले वाहन ही बिक सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने अक्टूबर 2018 में आदेश दिया था कि 31 मार्च 2020 के बाद BS-4 मानक के नए वाहन नहीं बिकेंगे। इसके पूर्व कोर्ट के आदेश से उस वक्त BS-3 मॉडल बंद हुए थे। यही वजह है कि BS-4 के वाहनों को बेचने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियां कई नए ऑफर्स ले कर आई हैं और कई मॉडल्स की खरीद पर भारी डिस्काउंट भी दे रही हैं।