top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << ATM में विस्‍फोट कर उड़ाऐं 6 लाख

ATM में विस्‍फोट कर उड़ाऐं 6 लाख



दमोह । जिले के पटेरा थानांतर्गत ग्राम देवडोंगरा में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में शुक्रवार रात करीब 12 से एक बजे के बीच अज्ञात लुटेरों ने एटीएम में विस्फोट कर उसमें रखे करीब 5 लाख 94 हजार रुपये चुरा लिए। धमाके से एटीएम के परखच्चे उड़ गए, वहीं कु छ नोट भी जले हुए मिले हैं। एटीएम के सुरक्षाकर्मी बृजेश श्रीवास्तव ने शनिवार सुबह थाने में इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दो एसडीओपी, टीआई और एफएसएस (फारेंसिंक साइंस स्पेशलिस्ट) टीम के अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे और साक्ष्य जुटाए।

सड़क किनारे मिले खून के निशान
एसपी हेमंत चौहान व एएसपी विवेक लाल भी घटना स्थल पहुंचे। पुलिस को सड़क के कि नारे खून के निशान भी मिले हैं जिसका नमूना एफएसएल की टीम ने लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फु टेज भी खंगाल रही है।

- पुलिस और एफएसएस की टीम प्रत्येक बिंदु पर जांच कर रही है। इसके अलावा अलग से एक टीम का गठन कर आसपास के जिलों में भी घटी घटनाओं से जोड़कर हर पहलू पर जांच की जा रही है। एटीएम से करीब 5 लाख 94 हजार रुपये के आसपास की चोरी लूट होने की जानकारी मिली है। हालांकि इसकी पुष्टि ग्वालियर से टीम के आने के बाद ही की जाएगी। - हेमंत चौहान, एसपी दमोह

 

Leave a reply