नायब तहसीलदार ने लगाये कलेक्टर और एसडीएम पर भ्रष्टाचार के आरोप
नीमच . नीमच कलेक्टर अजय गंगवार और एडीएम वीके धोका पर नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। 49 पन्नों का खुला पत्र राष्ट्रपति, पीएम, सीएम समेत अधिकारियों को भेजकर नायब तहसीलदार ने दाेनाें पर बाढ़ आपदा राशि में भ्रष्टाचार, गांवों के नक्शे गायब करने, प्रताड़ना देने जैसे आरोप लगाए हैं। नायब तहसीलदार ने पत्र में खुद की पीड़ा जाहिर की और लिखा जावद में पोस्टिंग है, लेकिन अटैचमेंट नीमच कर रखा है। मकान-भत्ता कुछ नहीं मिलता। गाैरतलब है कि नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी काे सितंबर 2019 को कलेक्टर गंगवार ने जावद से नीमच अटैच कर दिया था।
यह लिखा पत्र में... आय-व्यय के स्रोत का पता लगाया जाए
नायब तहसीलदार ने पत्र में लिखा बाढ़ के वक्त केंद्र व राज्य सरकार ने जो करोड़ों रुपए बांटने के लिए पहुंचाए वो अब तक प्रभावितों तक नहीं पहुंचे, उसमें भ्रष्टाचार हुआ। कलेक्टर केवल फेसबुक पर टिप्पणियां करते रहते हैं। एडीएम धोका जातिवाद की मानसिकता से काम करते हैं। खनन करने वालों काे संरक्षण देते हैं। दोनों अधिकारियों के आय-व्यय के स्रोत का पता लगाया जाए। नीमच के कई गांवों के नक्शे गायब हैं। जिले में ई गवर्नेंस के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ है। कलेक्टर ने नीमच के हालात यूपी व बिहार जैसे बदतर कर दिए हैं।
कलेक्टर ने चुप्पी साधी
नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी के मामले में कलेक्टर अजय गंगवार से ‘भास्कर’ ने उनके मोबाइल नंबर पर सवाल किया तो उन्होंने चुप्पी साधे रखी।
मैनें राष्ट्रपति, पीएम, सीएम, समेत तमाम स्तर पर कलेक्टर व एडीएम के मामले से अवगत करा दिया है। भ्रष्टाचार की जांच होना चाहिए। - अरुण चंद्रवंशी, नायब तहसीलदार
कोई भी व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त हो जाए तो इलाज होना चाहिए। उन्होंने सर्विस कंडक्ट रूल, अनुशासन को नहीं समझा। इस शिकायत को उनका पागलपन का दौरा समझूंगा। - वीके धोका, एडीएम