top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << कान्हा की प्राकृतिक सुषमा से अभिभूत हुए बांग्लादेश के जज

कान्हा की प्राकृतिक सुषमा से अभिभूत हुए बांग्लादेश के जज



शैक्षणिक भ्रमण पर आये हैं जज
 
शैक्षणिक भ्रमण पर बांग्लादेश से भारत आये 40 जजों के दल ने गुरूवार को कान्हा नेशनल पार्क में भ्रमण किया। अतिथि जजों ने कान्हा नेशनल पार्क में प्रकृति के सौंदर्य और कान्हा के विशेष आकर्षण टाइगर्स के भी दीदार किये।

नेशनल पार्क के डायरेक्टर ने बांग्लादेश से आये जजों का स्वागत किया तथा सभी को उपहार स्वरूप कैप भेंट की। उप संचालक अंजना तिर्की ने नेशनल पार्क के वन्य प्राणियों के जीवन और संरक्षण के बारे में अतिथियों को जानकारी दी।

शैक्षणिक भ्रमण पर आये न्यायाधीशों का मण्डला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.सी. वार्ष्णेय तथा अन्य न्यायाधीशों ने स्वागत किया। जिला न्यायाधीश ने अतिथियों को मण्डला जिले की प्रकृति और वातावरण की जानकारी दी तथा न्यायिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री विशाल शर्मा ने भी अतिथि न्यायाधीशों को वन्यप्राणियों के संरक्षण तथा उनसे जुड़ी हुई योजनाओं की जानकारी दी और शैक्षणिक भ्रमण का महत्व समझाया।

बांग्लादेश से आये मेहमान जज आत्मीय स्वागत और अद्भुत प्राकृतिक सुषमा से साक्षात्कार से काफी खुश नजर आये।


नीरज शर्मा

Leave a reply