top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << जन्‍मदिन पर पॉकेट मनी से खरीदे 6 हजार सैनेटरी नैपकिन

जन्‍मदिन पर पॉकेट मनी से खरीदे 6 हजार सैनेटरी नैपकिन



रतलाम । सखी सारथी अभियान के तहत सृष्टि समाजसेवा समिति की तेजस्वी दल सदस्य शिवानी सोलंकी का जन्मदिन अनूठे तरीके से मनाया गया। शिवानी ने जन्मदिन पर पॉकेट मनी से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से 6000 सेनेटरी नैपकिन खरीदकर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में सवार महिला यात्रियों में तीन घंटे में वितरित कर वज्र वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इसकी घोषणा वज्र वर्ल्ड रिकॉर्ड ज्यूरी मेंबर शैलेंद्रसिंह सिसौदिया ने प्रमाण-पत्र प्रदान कर की। महिला सशक्तिकरण अभियान के माध्यम से सभी महिलाओं को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी के पर्चे बांटकर जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रतलाम स्टेशन प्रबंधक विजयसिंह सिसौदिया उपस्थित रहे।

शिवानी सोलंकी को आज से एक वर्ष पूर्व ट्रेन में यात्रा के दौरान मासिक धर्म के दौरान आने वाली समस्या से परेशान होना पड़ा था, तब उन्होंने संकल्प लिया था कि पूरे वर्ष में अपने माता-पिता द्वारा दी जाने वाली पॉकेट मनी से महिलाओं को सेनेटरी पैड का वितरण कर जागरूक करूंगी। एक वर्ष में 6500 रुपए एकत्र कर संकल्प पूरा किया। तेजस्वी दल सदस्यों ने इस संकल्प को पूरा करने के लिए योजना बनाकर अभियान को सखी सारथी अभियान नाम दिया। एकत्रित राशि से भारत सरकार के प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम सस्ती दर पर उपलब्ध बॉयोडिग्रेडेबल पैड क्रय किए गए। विश्व कीर्तिमान के लिए लगने वाली फीस में मुरलीवाला फांउडेशन के रवींद्र पाटीदार ने सहयोग प्रदान किया। सोमवार को रतलाम रेलवे स्टेशन पर तीन घंटे में महिला यात्रियों को 6000 बॉयोडिग्रेडेबल नैपकिन का वितरण कर रिकॉर्ड बनाया गया।

Leave a reply