पत्नी ने पति पर लगाया था दूसरी लड़की से संबंधों का आरोप, परिजनों ने कहा-बेटी का हुआ अपहरण
धार-मनावर । पति, पत्नी और वो के ड्रामा में 24 घंटे बाद फिर नया मोड़ आ गया। जिस युवती को पुलिस ने गंधवानी टीआई एन सूर्यवंशी के कमरे से पकड़ा था, उसके परिजन थाने पहुंच गए और बेटी के अपहरण का आरोप लगा दिया। परिजन का आरोप है कि बेटी नाबालिग भी है। देर रात पुलिस अधीक्षक ने आरोपित थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। बयान के बाद पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने उन्हें बताया कि मजदूरी पर जा रही थी तो टीआई ने बस से उतारा और आवास पर ले गया। जहां जबर्दस्ती साड़ी पहनाई और माला डालकर मांग में सिंदूर भरा और फोटो लिए। जबर्दस्ती हंसने का बोलकर फोटो खींंचे। धमकी दी कि उसे और उसके परिवार को झूठे बयान में फंसा देगा।
उसने कहा था कि एक लाख रुपए शादी के लिए माता-पिता को दिए हैं। युवती ने पिता को बताया कि उसे कमरे में बंधक बना लिया था। ड्यूटी पर जाता था तो ताला लगाकर जाता था। परिजन ने मामले में गंधवानी थाने के बाद मनावर में भी आवेदन दिया है। बुधवार रात करीब 8 बजे परिजन के साथ ही युवती के भी बयान मनावर थाने पर हुए।
युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि टीआई सूर्यवंशी ने हमारी छोटी बेटी को बंधक बनाकर रखा है। 27 जनवरी को बड़ी बेटी के प्रताड़ना के मामले को लेकर परिवार के साथ थाने पर गए थे। साथ में छोटी बेटी भी गई थी। टीआई ने सभी के अलग-अलग बयान लिए थे। छोटी बेटी के भी अलग कमरे में आधे घंटे तक बयान लिए थे। इसके बाद हम सभी को घर भेज दिया गया था। 7 फरवरी को बेटी कंपनी में काम करने का बोलकर गई थी। 11 फरवरी को हंगामे पर पता चला कि टीआई ने हमारी बेटी को बंध्ाक बनाकर रखा है। टीआई पर कार्रवाई की जाए।
यह है मामला
गंधवानी टीआई सूर्यवंशी के क्वार्टर पर इंदौर से एक महिला पहुंची थी। उसका दावा था कि वह टीआई की पत्नी है और पति दूसरी युवती के साथ शादी कर कमरे में रहते हैं। इसको लेकर हंगामा हुआ था। पुलिस ने युवती को कमरे से निकला था, वहीं मामले में इंदौर की एक अन्य युवती ने टीआई की पत्नी होने का दावा किया था। कहा था कि दोनों युवतियां कौन मुझे जानकारी नहीं है।
गंधवानी में बस से टीआई ने युवती के भाई को उतरवाने के लिए कहा था। साथ ही युवती को कहा कि अगर बयान देने नहीं आओगी तो जीजा और बहन का तलाक नहीं होने दूंगा। इसके बाद आवास पर हमारी बेटी को लेकर गया। जहां हार और साड़ियों का पहले से इंतजाम था। युवती का आरोप है कि टीआई ने जबर्दस्ती साड़ी पहनाई और माला डालकर मांग सिंदूर भरा और फोटो लिए। जबर्दस्ती हंसाया भी। इसके बाद फोटो लिए। धमकी दी कि झूठे बयान देना।
परिजन के आवेदन की जांच की जाएगी। नाबालिग होने के लेकर दस्तावेजों की जांच होगी। अभी परिजन और युवती के बयान लिए हैं। जांच प्रतिवेदन वरिष्ठ अध्ािकारियों के भेजा है। युवती ने क्या बयान दिए यह नहीं बताया जा सकता है।
-करणसिंह रावत, एसडीओपी
गंधवानी थाना प्रभारी एन. सूर्यवंशी को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ युवती ने शिकायत कराई है। मामले की जांच कर रहे हैं, उस अनुसार आगे की कार्रवाई तय होगी।
आदित्यप्रतापसिंह, पुलिस अधीक्षक