top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << नई दिल्ली में इंडस्ट्रियल राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस 14 फरवरी को

नई दिल्ली में इंडस्ट्रियल राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस 14 फरवरी को


 

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का कॉन्फ्रेंस में होगा विशेष संबोधन
कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे प्रदेश के शीर्ष अधिकारी
टेक्सटाइल और खाद्य प्र-संस्करण क्षेत्र की प्रमुख कम्पनियाँ होंगी शामिल 

मध्यप्रदेश इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा 14 फरवरी को नई दिल्ली में होटल ताजमहल पैलेस के मुमताज हॉल में आयोजित की जा रही राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार के मुख्य सचिव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विनिमय करेंगे। मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती, अपर मुख्य सचिव श्री एम. गोपाल रेड्डी जल-संसाधन, अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम श्री मनु श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री अशोक बर्णवाल तथा प्रमुख सचिव उद्योग डॉ. राजेश राजौरा विचार-विनिमय में शामिल होंगे। राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस के प्रत्येक सत्र में करीब 50 कम्पनियाँ भागीदारी करेंगी।

कॉन्फ्रेंस में 14 फरवरी को सुबह 10.30 बजे प्रमुख सचिव उद्योग डॉ. राजेश राजौरा स्वागत भाषण देंगे। इसके बाद चेयरमेन सीआईआई नेशनल कमेटी ऑन टेक्सटाइल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर एपारेल, श्री दिलीप गौर आरंभिक संबोधन देंगे। मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती द्वारा कॉन्फ्रेंस में प्रेजेंटेशन दिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का विशेष उद्बोधन पूर्वान्ह 10.50 बजे होगा।

कॉन्फ्रेंस में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ओपन हाउस डिस्कशन होगा। इसके बाद प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजौरा सत्रांत संबोधन देंगे। सांध्यकालीन सत्र की शुरूआत दोपहर 2.15 बजे डॉ. राजेश राजौरा के स्वागत भाषण से होगी। इसके बाद को-चेयरमेन सीआईआई नेशनल कमेटी ऑन फूड प्रोसेसिंग इण्डस्ट्रीज एवं एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर फूड्स एण्ड रिफ्रेशमेंट्स, हिन्दुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) श्री सुधीर सीतापति प्रारंभिक संबोधन देंगे। तत्पश्चात मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती का प्रेजेन्टेशन होगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का विशेष उद्बोधन दोपहर 2.32 बजे होगा। इसके बाद ओपन हाउस डिस्कसन होगा तथा अंत में प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजौरा द्वारा समापन भाषण दिया जायेगा।

कॉन्फ्रेंस में शामिल होने स्वीकृति देने वाली टेक्सटाइल कम्पनियाँ

जिन टेक्सटाइल कम्पनियों ने अब तक इंडस्ट्रीज राउण्ड टेबल डिस्कसन में भागीदारी करने की स्वीकृति दी है, उनमें एपारेल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (AEPC), एवगोल इण्डिया प्रा.लि., बीएल इंटरनेशनल क्लोदिंग प्रा.लि., बीजीडी गारमेंट्स इंदौर, बेनेटन ग्रुप, चेल्सी मिल्स, कोरोमण्डल पैकेजिंग प्रा.लि., दिशा इंटरप्राइजेस इंदौर, गोकलदास एक्पोर्ट्स, ग्रेसिम इण्डस्ट्रीज लि., इंदिरा एक्सपोर्ट प्रा.लि., कीमो क्लोदिंग डिजाइन कंसेप्ट, लायन फ्रेब्रिक्स प्रा.लि., मराल ओवरसीज लि., मेट्रिक्स क्लोदिंग प्रा.लि., मयूर यूनिकोटर्स लि., मोनिका गारमेंट्स नाहर ग्रुप, पैपकान इण्डिया प्रा.लि. पीथमपुर, पर्ल ग्लोबल इण्डस्ट्रीज लि., प्रतिभा सिंटेक्स लि., रेमण्ड, ऋचा ग्लोबल एक्सपोर्ट, शाही एक्सपोर्ट, श्री भारत इंटरनेशनल प्रा.लि., एसपीएल इण्डस्ट्रीज, स्ट्रेंज एक्सपोर्ट प्रा.लि., स्ट्राबेरी स्टूडियो एक्सपोर्ट, सुपर फाइन निटर्स, ट्रेण्ड्स एपारेल इंदौर, ट्राइडेंट, उषा फेब्स प्रा.लि., वर्धमान ग्रुप, जेब्रा फैशन प्रा.लि., सागर मेन्युफेक्चरर्स, क्रॉस रोड्स क्लोदिंग प्रा.लि., ईशक्ति डॉट कॉम, कॉन्फेडरेशन ऑफ इण्डियन टेक्सटाइल मेन्युफेक्चरर्स शामिल हैं।

कॉन्फ्रेंस में शामिल होने स्वीकृति देने वाली फूड प्रोसेसिंग कम्पनियाँ

जिन फूड प्रोसेसिंग कम्पनियों ने अब तक इंडस्ट्रीज राउण्ड टेबल डिस्कसन में भागीदारी करने की स्वीकृति दी है, उनमें कफको, डाबर इण्डिया लिमिटेड, कार्जिल इण्डिया, एचयूएल (फूड रिफ्रेसमेंट), टेक्सिको इण्डिया, एलटी फूड्स लिमिटेड, बीएल एग्रो आइल्स लिमिटेड, हल्दीराम, चमेलीदेवी फ्लोर मिल्स, केलॉग इण्डिया प्रा.लि., शिवनाथ राय हरनरेन इण्डिया लिमिटेड, सागर न्यूटीमेंट्स प्रा.लि., लेक्टेलिज ग्रुप, तिरुपति फूड्स लिमिटेड, अक्षत एग्रो मिलिंग कम्पनी प्रा.लि., टेस्टी डायरी स्पेसिलिटीज लिमिटेड, मेसर्स आकाश ग्लोबल फूड प्रा.लि. इंदौर, कावेस्ट्रो (इण्डिया) प्रा.लि., स्टर्लिंग एग्रो इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, टेन्डिको, सौनिक बॉयोकेम एक्सट्रेक्शन लिमिटेड, फ्रिक इण्डिया लिमिटेड, सूरी एग्रो फ्रेश लिमिटेड, ग्लोबल एग्री सिस्टम्स, ऑरम इक्विटी पार्टनर्स, ब्लू स्टार इण्डिया लिमिटेड, रिलायंस डेयरी फूड्स लिमिटेड, बीआर आईल इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, फ्रिस्को ओवरसीज प्रा.लि., ग्रेन मिलिंग, ग्रेन टेक फूड्स लिमिटेड, केवलानी एग्रो इण्डस्ट्रीज प्रा.लि., एम.पी. एग्रोटॉनिक्स, मेक्सन न्यूट्रीशन प्रा.लि., मानेरी आइस्क्रीम, प्रीमियम हार्वेस्ट लिमिटेड, रमानी आइस्क्रीम प्रा.लि., बंसल एक्सट्रेक्शन एण्ड एक्सपोर्टस लिमिटेड, बर्दवेर्फ आग्रेनिक्स, विक्रमा आर्या फूड प्रोडक्ट, फेडरेशन ऑफ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन ऑफ इण्डिया, रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया और डेनफोस इण्डिया शामिल हैं।

 

नीरज शर्मा

Leave a reply