आलोट में अवैध खनन रोकने गई खनिज विभाग की टीम पर हुआ हमला, दो जेसीबी छुड़ा ले गए
आलोट (रतलाम)। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खनिज विभाग की टीम पर हमला करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को आलोट से पांच किमी दूर गांव लक्ष्मीपुरा के समीप शिप्रा नदी से अवैध खनन करते खनिज विभाग के दल ने तीन जेसीबी जब्त की। दल होमगार्ड जवानों के साथ जेसीबी थाने ले जा रहा था, तभी बाइकों से आए करीब 20 लोगों ने रास्ते में हमला बोल दिया और होमगार्ड सैनिकों से धक्का-मुक्की कर दो जेसीबी और ड्राइवरों को छुड़ाकर ले गए। इस दौरान एक सैनिक को नीचे गिराकर उसे पर जेसीबी चढ़ाने का प्रयास भी किया गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार जिला खनिज निरीक्षक भावना सेंगर तीन होमगार्ड सैनिकों के साथ रतलाम से प्रायवेट वाहन लेकर लक्ष्मीपुरा स्थित शिप्रा नदी पर अवैध खनन रोकने पहुंची थी। वहां पर अवैध खनन कर रही तीन जेसीबी को ड्राइवरों के साथ पकड़ा और थाने पर ले जाने लगे।
लक्ष्मीपुरा व आलोट के बीच दरगाह के समीप कुछ लोग बाइकों से पहुंचे और सैनिकों के साथ धक्का-मुक्की कर जेसीबी छुड़ाने लगे। इस दौरान एक जेसीबी पर बैठे होमगार्ड सैनिक अनुराग चौहान को धक्का देकर गिरा दिया और उस पर जेसीबी चढ़ाने का प्रयास किया। इसी बीच दो अन्य जेसीबी पर तैनात होमगार्ड सैनिक कमलेश मुनिया व राजू पारगी तत्काल अनुराग को बचाने पहुंचे। इसी बीच जेसीबी व बाइकों पर आए लोग दोनों जेसीबी लेकर भाग निकले। बाइकों पर आए कुछ ने पत्थर भी ले रखे थे।
मोबाइल छोड़ गए : होमगार्ड जवानों ने तीनों जेसीबी ड्राइवरों के मोबाइल फोन लेकर अपने पास रख लिए थे। कुछ देर बाद खनिज निरीक्षक भावना सेंगर व सैनिक एक जेसीबी व तीनों चालकों के मोबाइल फोन लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को सुपुर्द किए। पुलिस ने भावना सेंगर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।