top header advertisement
Home - उज्जैन << निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित



उज्जैन। नजमी ग्रुप एवं सर सैयद एहमद वेल्फेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन अमरपुरा स्थित नोशाबा हादी कम्युनिटी हाॅल में सम्पन्न हुआ।
खोजेमा भाई चन्दावाला एवं अनुदीप गंगवार ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. हुसैन फ्रीगंजवाला, फैज्योथेरापिस्ट डाॅ. कपिल बरवाल, दन्त रोग विशेषज्ञ डाॅ. फिरोज सादिक ने 372 रोगियों का परीक्षण किया एवं उचित परामर्श एवं निःशुल्क दवाईया प्रदान की गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. निजाम हाशमी ने कहा, मानवता के लिए किये गये सभी कार्य सराहनीय हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद् इरफानउल्लाह खान ने कहा, इस तरह निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के आयोजन निर्धन लोगों के लिए काफी राहत प्रदान करते हैं। विशेष अतिथि के तौर पर दौलतगंज मण्डल के अध्यक्ष विनोद लाला, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, असलम दस्तक, डाॅ. लईक खान, मौलाना तैयब नदवी एवं अशरफ पठान उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत शब्बीर भाई बड़वाहवाला, मुर्तजा नलखेड़ावाला, रईस एहमद, वैभव जैन, समीर खान, शाकिर शेख, सादिक मंसूरी, अदीब कुरेशी, बाबर खान, आबिद खान, संजय जोगी, साबिर हुसैन एडवोकेट, आजम खान, शरीफ खान ने किया। शिविर में सेवा देने वाले चिकित्सकों को सैयदना अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जोएब भाई कक्कड़ ने किया। आभार संस्था अध्यक्ष मो. इकबाल उस्मानी ने माना। उपरोक्त जानकारी संयोजक राजेश अग्रवाल ने दी।  

Leave a reply