top header advertisement
Home - उज्जैन << 651 व्यक्तियों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

651 व्यक्तियों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण



विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच के साथ निःशुल्क दवाई का किया वितरण
उज्जैन। रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन एवं पुष्पा मिशन अस्पताल के संयुक्त प्रयास से रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान हॉस्पिटल अहमदाबाद के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं सभी प्रकार की जांच निःशुल्क की गई। शिविर में 651 व्यक्तियों का परीक्षण, जांच एवं दवाईयों का वितरण पूर्णतः निःशुल्क किया गया। 
शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हितेश शाह, न्यूरोसर्जन डॉ. कैरव शाह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. कांतीलाल जैन, डॉ. कुलदीप नाहर, डॉ. गौरांग गांधी सहित विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने परीक्षण किया। पुष्पा मिशन अस्पताल के निदेशक डॉ. फादर एंथोनी, फादर लिजो एवं सिस्टर एल्सी एचएस ने प्रशासनिक व्यवस्था का संचालन किया। रोटरी क्लब उज्जैन के रो. चमन जैन, अवनीश गुप्ता, मुकेश जौहरी, डॉ. विमल गर्ग, धीरीश पारीख, जवाहर जैन, डॉ. अनूप निगम, प्रहलाद वर्मा, शाहिद हाशमी, सुरेश शर्मा, धीरेन्द्र रैना, डॉ. वांचू, सी.वी.शर्मा, सतीश नीमा ने उपस्थित रहकर सेवा कार्य किया। शिविर में हेमा पारिख, आशा जौहरी, निर्मला शर्मा, ममता रैना ने सहभागिता की। 

Leave a reply