2 जुलाई को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपेंगे हाथ ठेला एवं फुटकर व्यापारी
उज्जैन। हाथ ठेला एवं फुटकर व्यापारी संघ महाकाल की बैठक शनिवार को रुद्र सागर पर आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया कि हाथ ठेला संघ अपनी समस्या को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम आयुक्त को 2 जुलाई को नगरपालिका निगम कार्यालय पर सौपेगा। जिसमें मांग की जाएगी कि श्रावण मास में रूद्रसागर के आसपास सड़क की साईड में व्यापार करने दिया जाए
संजयसिंह चौहान के अनुसार बैठक की अध्यक्षता रंजीत परमार ने की। बैठक में विशेष रूप से भारती मजदूर संघ के उज्जैन-देवास प्रभारी अजय उपाध्याय, जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण रजक उपस्थित रहे। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर आगामी 23 जुलाई को रेलवे कम्युनिटी हॉल रेलवे स्टेशन पर मनाए जाने वाले भारती मजदूर संघ के स्थापना दिवस में सभी कार्यकर्ता को उपस्थित होने की अपील की। अध्यक्ष रणजीत सिंह परमार महामंत्री संजयसिचौहान उपाध्यक्ष रेखाव्यास महेश सक्सेना मदनसिह राजूभदौरिया श्यामकहार संगीतराठोर सुमित्रा चौहान नरेश सिंह चौहान संदीप नाथ रितेश ठाकुर विजयराठौर परमान्नदमालविय बन्टी प्रजापत विजयजोशी धनेशजिंदल चेतन नागमोतिय गब्बारनागमोतिय चम्पलालनाथ पप्पू नाथ मुकेशगुर्जर राहूलशर्मा शेखरनाथ रोहित कहार कालूचौहान सन्तोष राठौर आदि सदस्य उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी संजयसिह चौहान ने दी