तीन दिवसीय रायफल पिस्टल शूटिंग स्पर्धा प्रारंभ
जिला स्तरीय स्पर्धा में संपूर्ण उज्जैन जिले के खिलाड़ी करेंगे सहभागिता-29 को होगा समापन
उज्जैन। उज्जैन रायफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित तृतीय जिला स्तरीय रायफल पिस्टल शूटिंग स्पर्धा का शुभारंभ गुरूवार 27 जून को हुआ। 29 जून तक चलने वाली तीन दिवसीय उक्त प्रतियोगिता में उज्जैन के संपूर्ण जिले से खिलाड़ी सहभागिता करेंगे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय बॉस्केट बॉल खिलाड़ी शिशिरसिंह बघेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल अधिकारी विक्रम अवार्डी रूबिका देवान ने की। अतिथियों ने फायरिंग कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अतिथियों ने कहा कि प्रतियोगिता में सहभागिता करना अपने आप में पदक प्राप्त करने जैसा होता है। खेल भावना से खेलें, अपना उच्च प्रदर्शन दें। संचालन प्रशिक्षक अक्षयसिंह ने किया। इस अवसर पर रोहित पालीवाल, देवेन्द्र कुशवाह, दलसुखभाई पटेल, संतोषकुमार सिमोलिया आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का समापन 29 मई को उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर के मुख्य आतिथ्य में होगा।