ग्राम पंचायत चिन्तामन जवासिया में विशेष ग्राम सभा का आयोजन
ग्राम पंचायतों के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त
उज्जैन | जनपद पंचायत उज्जैन की ग्राम पंचायत चिन्तामन जवासिया में शुक्रवार 28 जून को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश पारिख ने जनपद पंचायत उज्जैन की विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजन के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये हैं और उन्हें निर्देशित किया है कि आवंटित ग्राम पंचायतों में उपस्थित होकर ग्राम सभाओं का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करें। ग्राम सभाओं के आयोजन के पूर्व अनिवार्य रूप से मुनादी कराई जाना भी सुनिश्चित किया जाये।
विशेष ग्राम सभा में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, आंगनवाड़ी से सम्बन्धित सेवाएं, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्राप्त सेवाएं, राजस्व सेवाओं के अन्तर्गत अविवादित बंटवारा, सीमांकन, अतिक्रमण, भू-अधिकार पुस्तिकाओं का वितरण, खसरा, नक्शा नकल, प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर शिक्षा, कृषि आदानों, खाद, बीज, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शेष घरों में शौचालय निर्माण, मनरेगा अन्तर्गत मजदूरों को रोजगार एवं मजदूरी का भुगतान, सामाजिक सहायता के तहत विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन, ग्रामीण विकास आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।
जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत चिन्तामन जवासिया के लिये कृषि विभाग के उप संचालक श्री केवड़ा, बामोरा पंचायत के लिये आत्मा के परियोजना अधिकारी श्री झामरे, खेमासा पंचायत के लिये जीएम डीआईसी श्री रावत, हासामपुरा पंचायत के लिये उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री कनेल, मंगरोला पंचायत के लिये जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना अधिकारी श्री सोलंकी, नलवा पंचायत के लिये पशुपालन विभाग के उप संचालक श्री त्रिवेदी, चन्दूखेड़ी पंचायत के लिये डीपीएम श्री चन्द्रभानसिंह, असलाना पंचायत के लिये डीआरसीएस उपायुक्त श्री गुप्ता एवं आकासोदा ग्राम पंचायत के लिये परियोजना अधिकारी श्री अजय भालसे को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।