राज्य स्तरीय दल द्वारा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण
उज्जैन | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रजनी डाबर ने बताया कि राज्य स्तर से रिव्यू मिशन दल जिसमें दल राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ.संतोष शुक्ला, उप संचालक परिवार कल्याण/रोगी कल्याण समिति डॉ.दिलीप हेड़ा शामिल हैं, के द्वारा उज्जैन जिले में भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया जा रहा है। दल द्वारा 26 जून को चरक भवन व जिला चिकित्सालय में प्रसूति कक्ष, प्रसूति वार्ड, सेन्ट्रल पैथालॉजी लेब, डायलेसिस युनिट, एसएनसीयू, ओपीडी, दवाई वितरण केन्द्र, स्टोर रूम, ट्रामा सेन्टर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
इसी तरह दल के सदस्य डॉ.संतोष शुक्ला द्वारा 27 जून को विकास खण्ड घट्टिया के पोषण पुनर्वास केन्द्र में निरीक्षण किया गया। यहां पर साफ-सफाई, पोषण आहार, क्षतिपूर्ति राशि आदि की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया। दस्तक अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें कार्य संतोषजनक पाया गया। क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मचारी जिनके द्वारा वर्ष 2018-19 में शत-प्रतिशत टीकाकरण नहीं किया गया है, उनको नोटिस जारी करने हेतु निर्देश दिये गये। इनके द्वारा ग्राम कचनारिया, झारड़ा में दस्तक अभियान का निरीक्षण कर अभियान के दौरान प्रदान की जाने वाली सेवाओं का जायजा लिया गया।
दल के सदस्य डॉ.दिलीप हेडाउ द्वारा 27 जून को सिविल अस्पताल नागदा में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रसूति वार्ड, स्टोर रूम, ओपीडी, दवाई वितरण केन्द्र, कोल्ड चेन आदि की व्यवस्थाएं देखी। प्रसूति कक्ष में एक्सपायरी डेट की दवाईयां पाये जाने पर सम्बन्धित स्टाफ नर्स को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। सिविल अस्पताल नागदा की डायलेसिस युनिट के संचालक द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल का पालन नहीं किये जाने पर सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।