top header advertisement
Home - उज्जैन << रंगमंच पर देशभर के कलाकारों ने दिखाया अपना हूनर

रंगमंच पर देशभर के कलाकारों ने दिखाया अपना हूनर



अनुदान स्कॉलरशिप नेशनल कॉम्पटीशन एंड फेस्टीवल का हुआ आयोजन-विजेताओं को 6 माह तक मिलेगा अनुदान
उज्जैन। प्रयास इंटरटेनमेंट गोंदिया द्वारा अनुदान स्कॉलरशिप नेशनल कॉम्पटीशन एंड फेस्टीवल का आयोजन कालिदास अकादेमी के रंगमंच पर हुआ। 
आयोजन में देशभर के विभिन्न शहरों से कलाकारों ने हिस्सा लिया तथा अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। अध्यक्ष सुष्मिता ब्रह्मा एवं उपाध्यक्ष अविनाश बड़गे के अनुसार कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में मोनानिया अखिलेश पटेल जबलपुर, वैशाली देसाई पुणे, अपूर्वा घाटे भिलाई मौजूद रहे। निर्णायकों के निर्णय से चुने गए विजेताओं को प्रयास इंटरटेनमेंट द्वारा स्कॉलरशिप के रूप में 6 माह तक अनुदान दिया जाएगा।

Leave a reply