top header advertisement
Home - उज्जैन << समाज उत्थान में योगदान के लिए पार्षद हुसैन हुए सम्मानित

समाज उत्थान में योगदान के लिए पार्षद हुसैन हुए सम्मानित



उज्जैन। जज्बा सोशल फाउंडेशन द्वारा समाजसेवी और पार्षद मुजफ्फर हुसैन को समाज उत्थान में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। ईद मिलन समारोह पर आयोजित इस सम्मान समारोह में सुल्तान शाह लाला, इंदौर काजी इशरत अली, मन्सूर हुसैन, सलीम गैसवाले, पार्षद सलीम कबाड़ी, सरफराज कुरैशी, इंजीनियर शादाब अहमद सिद्दीकी, नईम खान द्वारा मुजफ्फर हुसैन को यह सम्मान प्रदान किया गया। 

Leave a reply