top header advertisement
Home - उज्जैन << कमिश्नर ने धन्वंतरि आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यकारिणी समिति की बैठक ली

कमिश्नर ने धन्वंतरि आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यकारिणी समिति की बैठक ली



समिति ने पंचकर्म उपकरण से लेकर अनेक प्रस्तावों का किया अनुमोदन 
उज्जैन | उज्जैन संभाग के कमिश्नर एवं चेयरमेन कार्यकारिणी समिति शासकीय स्वशासी धन्वंतरि आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय श्री अजीत कुमार ने आज कार्यकारिणी समिति की बैठक ली। महाविद्यालय में आयोजित बैठक में अनेक प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। कमिश्नर श्री अजीत कुमार एवं अन्य समिति सदस्यों की सहमति से सर्वसंमति से यह निर्णय लिया गया कि पंचकर्म विभाग के जीर्ण-शीर्ण उपकरणों के साथ-साथ नवीन उपकरणों की आवश्यकता है। तत्सम्बन्ध में नवीन उपकरण के सम्बन्ध में सहमति कमिश्नर द्वारा दी गई। बैठक में उन्होंने सुपर स्पेशलिटी क्लिनिक के विस्तार की दृष्टि से हृदय रोग तथा वृक्क रोग की सुपर स्पेशलिटी क्लिनिक प्रारम्भ करने हेतु निर्देश दिये कि इसमें कॉर्डियोलॉजिस्ट उपलब्ध रहें, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने डिलेवरी केन्द्र एल-1 स्थापित करने के भी मप्र प्रदूषण बोर्ड द्वारा ईटीपी कार्य हेतु 4.5 लाख का प्राक्कलन जो प्राप्त हुआ है, उससे कार्य सम्पादन हेतु व्यय करने के निर्देश दिये। कमिश्नर ने चिकित्सालय एवं महाविद्यालय में 14 विभागों के विस्तार एवं उन्नयन हेतु यंत्र उपकरण एवं अन्य सामग्री क्रय करने हेतु, जनभागीदारी योजना अन्तर्गत प्रस्तावित खेल मैदान में स्टेज निर्माण, शेड निर्माण कक्ष सहित, महाविद्यालय एवं चिकित्सालय हेतु रख-रखाव एवं आकस्मिक व्यय के लिये 5 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति का अनुमोदन किया। बताया गया कि महाविद्यालय को इस वर्ष एक करोड़ 68 लाख रुपये के व्यय का अनुमान है। कमिश्नर ने महाविद्यालय की टिचिंग फार्मेसी में छात्रों के प्रशिक्षण की दृष्टि से तथा चिकित्सालय की मांग के अनुसार औषधी आपूर्ति हेतु आवश्यक यंत्र एवं उपकरण क्रय करने के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने महाविद्यालय के वनौषधि उद्यान विकास एवं रख-रखाव हेतु प्रतिवर्ष 50 हजार रुपये के प्रस्ताव का अनुमोदन किया। महाविद्यालय के 14 विभागों के रख-रखाव तथा आवश्यक सामग्री क्रय करने हेतु प्राप्त प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की।
    कमिश्नर ने सीसीआईएम नईदिल्ली के निर्धारित मापदंडों के अनुसार संस्कृत एवं सांख्यिकी विषय के अध्यापन कार्य हेतु अतिथि शिक्षकों की अनुबंधित करने एवं पूर्व से अध्यापन करा रहे अतिथि शिक्षकों का नवीनीकरण करने का अनुमोदन किया। साथ ही चिकित्सालय में जीरो से 5 वर्ष की आयु के बच्चों के स्वर्णप्राशन कार्यक्रम के लिये निर्धारित शुल्क से होने वाली आय की राशि इसी कार्यक्रम में व्यय करने का, चिकित्सालय के ऑपरेशन थिएटर एवं लेबर रूम में आवश्यक औषधी, कैमिकल एवं अन्य सामगी सुरक्षित रखने हेतु 2 रेफ्रीजरेटर क्रय करने, पैथालॉजी लेब हेतु प्लेटफार्म निर्माण करने तथा 2 कक्षों में एसी लगाने, चिकित्सालय में रोगियों की जांच सुविधा वृद्धि के लिये पैथालॉजी लेब के लिये ऑटोमैटिक इम्युनोएनालाईजर क्रय करने का अनुमोदन किया। कमिश्नर ने संस्था में कार्यरत आऊटसोर्स कर्मचारियों की सेवाओं के लिये संचालनालय से अनुमति लेने के निर्देश दिये। बताया गया कि महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्रों के सहयोग से भगवान धन्वंतरिजी की प्रतिमा महाविद्यालय परिसर में स्थापित की जा सकती है। कमिश्नर ने राष्ट्रीय आयुष कार्यक्रम के अन्तर्गत फार्मेकोविजिलेंस कार्यक्रम का आयोजन करने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के शिक्षक संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विभागवार रिक्त पद भरे जाने के लिये लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा जाये। कमिश्नर ने महाविद्यालय में रचना शरीर एवं द्रव्यगुण विज्ञान, इन दो विषयों में पीएचडी प्रारम्भ किये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया।
    बैठक में नगर निगम आयुक्त एवं प्रभारी कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।    

Leave a reply