सत्यमित्रानंद गिरी महाराज को आज देंगे श्रद्धांजली
उज्जैन। आध्यात्मिक जगत के “दैदीप्यमान सूर्य”, निवृत्त जगद्गुरू शंकराचार्य, पद्मभूषण “पूज्य गुरूदेव स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज” २५ जून मंगलवार को अपना पाञ्चभौतिक शरीर त्यागकर “ब्रह्मलीन” हो गये है।
समन्वय परिवार उज्जैन, समन्वय सेवा ट्रस्ट सचिव सचिव महेश कानड़ी के अनुसार आज बुधवार शाम 4 बजे भारत माता मंदिर हरिद्वार में स्थित राघव कुटीर के प्रांगण में स्वामीजी को समाधि दी जाएगी। वहीं उज्जैन समन्वय परिवार द्वारा, ‘पूज्य गुरूवर स्वामी’ सत्यमित्रानंदजी गिरी महाराज को अपनी श्रद्धांजली अर्पित करने के हेतू समस्त गुरूभक्तों के लिये, आज 26 जून बुधवार शाम ७ से ७.३० बजे तक, शर्मा परिसर में “श्रद्धांजली सभा” आयोजित की जाएगी।