अब रेल मंडल के सदस्य ने कहा मसाज का निर्णय अटपटा, सुविधाओं पर ध्यान दें
उज्जैन। चलती ट्रेनों में यात्रियों के शरीर की मसाज करने का निर्णय अटपटा था। इससे पहले अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाना चाहिए।
यह बात रतलाम मंडल के रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य डॉ विमल कुमार गर्ग ने कही है। मंडल के महाप्रबंधक को भेजे पत्र में डॉ गर्ग ने कहा कि रतलाम मंडल में यह सुविधा प्रारंभ हो रही है और ठेके भी दे दिए गए हैं। चलती ट्रेन में यात्रियों की मसाज किये जाने का निर्णय थोड़ा अटपटा लग रहा है। इसकी जगह यात्री सुविधाओं पर पहले ध्यान देना चाहिए। उन्होंने प्रमुख असुविधाओं की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा अनेक ट्रेनों में शौचालय नहीं हैं और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बेहतर होगा हर छोटी और लंबी दूरी की ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाए। स्टेशनों पर पर्याप्त पेयजल नहीं मिल पाता है। यात्री 20 रुपये की बॉटल खरीदते हैं । मंडल के प्रत्येक स्टेशन और प्लेटफार्म पर 5 रुपये में 1 लीटर जल उपलब्ध कराने वाली आरओ मशीन लगाई जाए और वरिष्ठ तथा दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए पोर्टर तथा व्हील चेयर मांग किए जाने पर उपलब्ध कराई जाए। आपने कहा कि अन्य समस्याएं हैं जिनका समाधान प्राथमिकता से किया जाना चाहिए।