top header advertisement
Home - उज्जैन << 11 सेवा निवृत्त शासकीय कर्मचारियों का ‘आभार’ कार्यक्रम आयोजित

11 सेवा निवृत्त शासकीय कर्मचारियों का ‘आभार’ कार्यक्रम आयोजित


 

उज्जैन | मंगलवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के ऑडिटोरियम में माह जून में सेवा निवृत्त हो रहे 11 शासकीय कर्मचारियों का सम्मान और आभार कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया। एसडीएम श्री आशुतोष गोस्वामी ने सेवा निवृत्त हो रहे शासकीय कर्मचारियों को शाल, श्रीफल, चना, गुड़ और पीपीओ की कापी देकर सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री गोस्वामी ने सेवा निवृत्त हो रहे कर्मचारियों से इस अवसर पर कहा कि शासकीय सेवक के कार्यकाल में जो सहयोग उनके द्वारा किया गया है, उसके लिये वे जिला प्रशासन की ओर से कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हैं। सेवा निवृत्त होने के पश्चात एक नये जीवन का प्रारम्भ होता है। सभी अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, नियमित योग करें और प्रसन्न रहें।
    सेवा निवृत्त हो रहे जिन कर्मचारियों का सम्मान किया गया, उनमें विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी उज्जैन कार्यालय की सहायक शिक्षक श्रीमती आशा गार्गव, शिक्षक श्री कैलाशचन्द्र राठौर, सहायक शिक्षक श्रीमती सरोज जैन, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी महिदपुर कार्यालय के सहायक शिक्षक श्री शिवकरण व्यास, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तराना के श्री सिकन्दर खान, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय खाचरौद के सहायक शिक्षक श्री बाबूलाल राजपुरोहित, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय उज्जैन के श्री विद्यासागर, जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय उज्जैन के श्री अमरसिंह भाटी, सिविल सर्जन कार्यालय उज्जैन के श्री भागीरथ मुंशी गौसर, शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय की श्रीमती कुसुम श्रीवास्तव और कलेक्टर कार्यालय उज्जैन के श्री कैलाशचन्द्र सोलंकी शामिल थे।
    इस दौरान संभागीय पेंशन अधिकारी श्री एसएल मालवीय, श्री मुकेश आहुजा, श्री मिश्रीलाल चौहान, श्री जीएल सोलंकी, श्री रवि कलसानिया, श्री गोपाल रावल और अन्य कर्मचारी तथा सेवा निवृत्त हो रहे कर्मचारियों के परिजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री देवेन्द्र व्यास ने किया और आभार प्रदर्शन श्री एसएल मालवीय ने किया।           

Leave a reply