सुश्री पिल्लई ने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण का पदभार ग्रहण किया
उज्जैन | सुश्री जयश्री पिल्लई ने लोक शिक्षण संभाग उज्जैन में संयुक्त संचालक का पदभार मंगलवार 25 जून को ग्रहण कर लिया है। लोक शिक्षण के कार्यालय को भेजे जाने वाले समस्त गोपनीय एवं अर्द्धशासकीय पत्र सुश्री जयश्री पिल्लई के नाम से भेजे जाने का अनुरोध किया है।