top header advertisement
Home - उज्जैन << कंठाल से लेकर छत्रीचौक तक मनमानी पार्किंग से हो रहा आवागमन में अवरोध

कंठाल से लेकर छत्रीचौक तक मनमानी पार्किंग से हो रहा आवागमन में अवरोध



परेशान रहवासी ने प्रभारी कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में दिया आवेदन 
उज्जैन | मंगलवार को प्रभारी कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा बृहस्पति भवन में 135 आवेदनों पर जनसुनवाई की गई। शहर के डाबरी पीठा निवासी और समाजसेवी जयप्रकाश शर्मा ने आवेदन देकर शिकायत की कि कंठाल से लेकर छत्रीचौक तक के रास्ते पर दोनों तरफ मनमाने ढंग से पार्किंग की जाती है। इस वजह से 24 फीट की सड़क में से आवागमन के लिये केवल 3-3 फीट का रास्ता बचा है, जो कि गलीनुमा हो गया है। इस वजह से आमजन को आवागमन में बहुत परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी ओर नगर निगम द्वारा छत्रीचौक पर लगभग सात करोड़ रुपये की लागत से बनवाई गई मल्टीलेवल पार्किंग का कोई उपयोग नहीं हो रहा है। इसके अलावा इस मार्ग पर दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान से बाहर सड़क पर वस्तुएं रख दी जाती हैं। इस वजह से अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। अत: इस हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये। इस पर प्रभारी कलेक्टर सुश्री पाल ने नगर निगम के झोनल अधिकारी को प्रस्ताव तैयार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
    आगर रोड निवासी महबूब खान पिता अब्दुल रशीद खान ने आवेदन दिया कि उनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक हो चुकी है और वे कैंसर के पेशेंट हैं। उनके बड़े बेटे के द्वारा आयेदिन घर में उन्हें और उनकी पत्नी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है तथा उन्हें घर से निकालने की धमकी दी जाती है। अत: उनके बेटे के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर उन्हें इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाये। इस पर एसडीएम उज्जैन को पीड़ित के मामले में भरण-पोषण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज करने और समयावधि में प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
    इसी प्रकार नयापुरा निवासी इकबाल हुसैन मंसूरी पिता चांद खान ने आवेदन देकर शिकायत की कि उन्होंने अपने बेटे पर पूरा भरोसा कर अपने स्वामित्व का मकान और पास ही में संचालित आटाचक्की बेटे के नाम पर की थी, लेकिन मकान और दुकान बेटे को सौंपने के बाद निरन्तर बेटे के द्वारा प्रार्थी के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। इसके अलावा कई बार उन्हें दो वक्त का खाना भी नहीं दिया जाता है। इसके अलावा बेटे द्वारा आवेदक को घर से निकालने और जान से मारने की धमकी भी आयेदिन दी जा रही है। इस पर भी एसडीएम उज्जैन को तत्काल प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
    ग्राम चैनपुर हंसखेड़ी के किसानों ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके गांव से होकर उज्जैन-देवास नवीन रेलवे की लाईन डाली जा रही है। उक्त रेलवे लाईन उज्जैन से इन्दौर जाने वाली बांयी साईड में रेलवे के नक्शे में 9.5 से 11 मीटर की जमीन अधिग्रहित दर्शाई गई है, जबकि राजस्व रिकार्ड में त्रुटिपूर्वक रेलवे की लाईन हेतु 12 मीटर जमीन अधिग्रहित दर्शाई गई है। इस वजह से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। अत: उक्त मामले में आवश्यक कार्यवाही कर राजस्व रिकार्ड में सुधार किया जाये। इस पर तहसीलदार उज्जैन और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
    महिदपुर निवासी अमरजीतसिंह दुआ ने आवेदन दिया कि सिंहस्थ-2016 की पंचक्रोशी यात्रा के दौरान उनके संस्थान द्वारा पिंगलेश्वर और अंबोदिया पड़ाव स्थल पर टेन्ट की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई थी। उनके द्वारा 2018 में भी नलवा पड़ाव स्थल के लिये टेन्ट व्यवस्था की गई थी, जिसका लगभग 33 लाख रुपये का भुगतान बकाया है। आवेदक द्वारा भुगतान के लिये कई बार जिला पंचायत से लिखित और मौखिक सम्पर्क किया गया है, परन्तु आज दिनांक तक उन्हें भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। इस पर सीईओ जिला पंचायत को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
    सांईधाम कॉलोनी मक्सी रोड निवासी अभिषेक तिवारी ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनका भारतीय स्टेट बैंक में बचत खाता है। कमजोर आर्थिक परिस्थिति के कारण वे बचत खाते में मिनिमम बेलेंस मेंटेन नहीं कर सके, इस वजह से शाखा द्वारा उनसे मिनिमम एवरेज बेलेंस के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। इस पर एलडीएम उज्जैन को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।        
                   

Leave a reply