top header advertisement
Home - उज्जैन << बाढ़ नियंत्रण की तैयारी अनुभाग स्तर पर की जाये

बाढ़ नियंत्रण की तैयारी अनुभाग स्तर पर की जाये



बाढ़ जैसी स्थिति होने पर तुरन्त कंट्रोल रूम को सूचना दी जाये 
उज्जैन | प्रभारी कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने टीएल बैठक में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं एडीएम को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने अधीन बाढ़ नियंत्रण कक्ष को सक्रिय रखें। कर्मचारियों की ड्यूटी चौबीस घंटे कंट्रोल रूम में लगाई जाये। जिले में कहीं भी बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित होने पर तुरन्त सूचना कंट्रोल रूम को की जाना चाहिये, जिससे कि आपदा प्रबंधन किया जा सके। प्रभारी कलेक्टर ने जिला होमगार्ड को भी आपदा प्रबंध के लिये तैयार रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने पंचायत एवं नगरीय स्तर पर आपदा प्रबंधन समितियां सक्रिय करने को कहा है। बैठक में एडीएम ने बताया कि जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है तथा इसका नम्बर 0734-2536109 है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख, एडीएम श्री आरपी तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
    बैठक में प्रभारी कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई सहित अन्य प्रकरणों की समीक्षा की। प्रभारी कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों को एल-1 स्तर पर ही निराकृत करने का प्रयास करें। शिकायतकर्ता से दूरभाष पर सम्पर्क कर सभी शिकायतों का संतुष्टिकारक निराकरण किया जाना चाहिये। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि एल-4 लेवल पर ऐसी लम्बित शिकायतें जिनका निराकरण संभव नहीं है, को विभाग प्रमुख से फोर्सक्लोज करवाया जाना चाहिये।
सभी शासकीय विभाग अपने यहां रूफ टॉप सोलर उपकरण लगवायें
   बैठक में अपर कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता ने जिले के सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया  कि वे जिन अधिकारियों के पास शासकीय भवन हैं, उन भवनों पर रूफटॉप सोलर उपकरण लगवायें। इससे 30 से 40 प्रतिशत ऊर्जा की खपत कम होगी। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यालयों में ऊर्जा विभाग द्वारा नि:शुल्क रूफटॉप उपकरण लगाये जा रहे हैं। सभी कार्यालय प्रमुख अनिवार्य रूप से अपने-अपने कार्यालयों में सोलर सिस्टम लगाने हेतु पत्र एक सप्ताह की सीमा में प्रस्तुत करेंगे।

Leave a reply