2 करोड़ 26 लाख से विक्रम वाटिका में बनेगा मयूर वन, प्रभारी मंत्री ने किया भूमिपूजन
तालाब का होगा जीर्णोध्दार, आकर्षक प्रवेश द्वार, बच्चों का गार्डन, इंटरप्रिटेशन सेन्टर, कैफेटेरिया एवं लेंड स्केपिंग का होगा कार्य
उज्जैन। प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यावरण एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने सोमवार को विक्रम वाटिका में 2 करोड़ 26 लाख की लागत से बनने वाले मयूर वन का भूमि पूजन किया।
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के अनुसार दो करोड़ 26 लाख की लागत से बनने वाले मयूर वन का निर्माण आगामी फरवरी 2020 तक पूर्ण हो जायेगा। इस पार्क में आकर्षक प्रवेश द्वार, बच्चों का गार्डन, इंटरप्रिटेशन सेन्टर, कैफेटेरिया एवं लेंड स्केपिंग का कार्य किया जायेगा। इसी तरह पार्क में स्थित तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य भी इसी में शामिल है। प्रभारी मंत्री ने मयूर वन के भूमि पूजन के साथ ही वार्ड-39 में 35 लाख से निर्मित किये गये अंबेडकर भवन का लोकार्पण एवं वार्ड-12 में 54 लाख की लागत से किये जाने वाले सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य का भूमि पूजन भी किया। इस दौरान आयोजित समारोह में प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि इस पार्क के द्वारा मोरों के संरक्षण में सहायता मिलेगी तथा आमजन को प्राकृतिक वातावरण के साथ तादाम्य बैठाने का अवसर भी मिलेगा। लोकार्पण समारोह के अवसर पर विधायक डॉ. मोहन यादव, महापौर मीना जोनवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ, एमआईसी सदस्य सत्यनारायण चौहान, गीता चौधरी, दुर्गा चौधरी, करूणा जैन, नीलूरानी खत्री, राधेश्याम वर्मा, मांगीलाल कड़ेल, उपनेता पक्ष राजश्री जोशी, झोन अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, विनीता शर्मा, पार्षद हेमलता कुवाल, प्रमिला मीणा, माया त्रिवेदी, प्रेमलता बेण्डवाल, हिम्मतसिंह देवड़ा, आत्माराम मालवीय, सपना सांखला, जफर अहमद सिद्धिकी, रहीम शाह लाला, गुलनाज़ खान, कलेक्टर शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, स्मार्ट सिटी सीईओ अवधेश शर्मा मौजूद थे।