धानाचार्य ने बजाई घंटी, तिलक लगाकर किया स्वागत
शैक्षणिक सत्र का उत्साह पूर्वक शुभारम्भ हुआ
उज्जैन। प्रातः काल की मंगल बेला में माँ सरस्वती की शैक्षणिक वाटिका में सुरभित छात्र छात्राओं ने जीवन को संवारने एवं देश को मजबूत बनाने के इरादे से विद्यालय में आमद दर्ज कराई। शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, नलिया बाखल में प्रधानाचार्य शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने घंटी बजाकर विद्यार्थियों को विद्यालय में आमंत्रित किया।
माँ वीणापाणी सरस्वती जी के चित्र पर स्वतिवाचन के साथ पूजन अर्चन किया गया। वरिष्ठ शिक्षक पुरूषोत्तम विष्णु एवं प्रियंका सोलंकी द्वारा मंगल तिलक, अक्षत लगाकर विद्यार्थियों का स्नेहिल स्वागत किया गया। संचालन वत्सला त्रिपाठी “साधना“ ने किया। प्रवेश उत्सव के अंतर्गत प्रधानाचार्य ने अभिवावकों के साथ विद्यर्थियों को मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदत्त निःशुल्क पाठ्यपुस्तक प्रदान की गई। इस अवसर विशेष बाल सभा का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत-नृत्य की त्रिविध धारा से उत्साह का माहौल निर्मित हुआ। प्रधानाचार्य स्वामी मुस्कुराके ने शिक्षा का महत्व प्रतिपादित करते हुये कहा कि शिक्षा वह ज्योति है जिसमें राष्ट्र की मुस्कुराहट झिलमिलाती हैं। विद्यार्थी राष्ट्र की ताकत एवं वैभव हैं, मजबूत युवा ही देश के स्वाभिमान हैं। अंत में शिक्षक पालक बैठक संपन्न हुई। विद्यार्थियों ने मध्याह्न भोजन का आंनद लिया। आभार पुरुषोत्तम विष्णु ने प्रकट किया।