‘वीरांगना’ में नृत्य नाटिका से दिया नारीशक्ति का परिचय
उज्जैन। सामाजिक संस्था शिक्षारोपण द्वारा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ‘मां मणिकर्णिका’ के सम्मान में ‘वीरांगना’ का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं एवं युवतियों ने मंच पर नृत्य एवं नाटिका के माध्यम से नारीशक्ति का परिचय दिया।
शिक्षारोपण संस्था के अध्यक्ष रविभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा पूजा श्रीवास्तव, अनुसाँई माथुर, शिल्पी श्रीवास्तव, स्वाती श्रीवास्तव, पिंकी श्रीवास्तव, वर्षा श्रीवास्तव, सपना श्रीवास्तव, प्रेरणा द्वारा बच्चों को पूरे कार्यक्रम की तैयारी कराने के साथ-साथ पूरा मार्गदर्शन भी दिया गया। कार्यक्रम की अध्य्क्षता देवेंद्र व्यास ने करते हुए कहा कि रवि श्रीवास्तव का ये प्रयास सार्थक ओर निःस्वार्थ है, इस तरह के कार्य शहर में होते रहने चाहिए। जिससे कि महिलाओं का हौंसला बड़े और अपने ऊपर होने वाले अत्याचारों से स्वयं ही लड़कर उनका सामना कर सकें। संस्था अध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि इस कार्यक्रम में छोटी छोटी बच्चियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुततियां दी और नाटक के माध्यम से बताया कि बेटियां अनमोल धरोहर हैं जो आगे चलकर देश एवं कुल का नाम रोशन जरूर करेंगी, कभी भी बेटियों को बोझ न समझें। वी केयर संस्था, कायस्थ सबके लिए एक अभियान, तलाटी फ्रुड्स मार्केटिंग, उज्जैन वाले ग्रुप एडमिन पीयूष चौहान आदि संस्थाओ का सम्मान भी किया गया। जिसमें विशेष रूप से जितेन्द्र श्रीवास्तव, निहार व्यास ,राजभूषण श्रीवास्तव, नागर, पीयूष चौहान, देवेंद्र श्रीवास्तव, विवेक शर्मा, गौतम शर्मा, रवि यादव, अभिषेक, राजेश कोराने, कबीर श्रीवास्तव, शुभम भावसार, राहुल पांडिया, आशुतोष शर्मा, महेन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन लोकेश श्रीवास्तव ने किया।