बिनोद मिल्स संयुक्त संघर्ष समिति करेगी जनप्रतिनिधियों का सम्मान
उज्जैन। बिनोद मिल्स संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 7 जुलाई को शाम 4 बजे उज्जैन जिले के नवनिर्वाचित विधायकों एवं सांसद का अभिनंदन किया जाएगा।
बैठक प्रद्योत चंदेल की अध्यक्षता में हुई जिसमें वक्ताओं में मुख्य रूप से ओमप्रकाश भदौरिया, संतोष सुनहरे, प्रहलाद यादव, रशीद भाई, वीरेन्द्र कुशवाह, फूलचंद मामा, मेवाराम मौजूद रहे। ओमप्रकाश भदौरिया ने श्रमिकों से अपील की है कि 30 जून को होने वाली बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की रूपरेखा तय करने पर विचार रखें।