प्रीति नाम के शुभ योग में हुआ अखंड धुन के स्थल पर ध्वजारोहण
श्री राम जय राम जय जय राम महामंत्र का अखंड जाप ११ दिन तक अनवरत होगा, २६४ घंटे लगातार ५० लोग करेंगे जाप
उज्जैन। आगामी 7 जुलाई से 17 जुलाई को होने वाले 11 दिवसीय अखंड श्री राम धुन के आयोजन स्थल पीपलिनाका रोड स्थित प्राचीन बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर रविवार को सायं ६ बजे भूमि पूजन का आयोजन किया गया।
पुजारी पं. चंदन गुरु ने बताया कि बाबा गुमानदेव हनुमान परिवार द्वारा उक्त आयोजन आयोजित किया जाएगा। राजकोट गुजरात के प्रेम भिक्षु परिवार के लोगों द्वारा ७ से १७ जुलाई तक ११ दिवसीय श्री राम जय राम जय जय राम महामंत्र का अखंड जाप ११ दिन तक अनवरत होगा। २६४ घंटे लगातार ५० लोग इस मंत्र का जाप करेंगे। उक्त आयोजन का भूमि एवं ध्वज पूजन रविवार सायं ६ बजे प्राचीन गुमानदेव हनुमान मंदिर पर किया गया। इस आयोजन में ज्यो. पं श्यामनारायण व्यास, से.नि. जिला सत्र न्यायाधीश करुणा त्रिवेदी, वरिष्ठ अभिभाषक रविंद्र त्रिवेदी, पं. कमल शुक्ल, पं. प्रमोद जोशी, पिंकेश देवड़ा, पं नवदिप शुक्ल, मुकेश कड़ेला, विजय मालवीय, नीरज पंवार, सचिन देपन आदि नगर के गणमान्य जन उपस्थित हुवे।