माधव कॉलेज द्वारा चलाया गया कॉलेज चलो अभियान
उज्जैन। शासकीय माधव कॉलेज द्वारा शासन के निर्देशानुसार कॉलेज चलो अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा उज्जैन के 33 शासकीय और निजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का भ्रमण कर वहां के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को माधव कॉलेज की विशेषताओं के बारे में बताया साथ ही कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं, खेल एवं एनसीसी, एनएसएस के माध्यम से उपलब्ध व्यक्तिगत विकास सुविधाओं तथा छात्रवृत्ति आदि के बारे में जानकारी देकर उन्हें माधव कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया। माधव कॉलेज में न्यूनतम प्रवेश शुल्क की सुविधा के बारे में भी जानकारी दी गई। माधव कॉलेज में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समस्त सुविधाएं उपलब्ध हैं जिनका विद्यार्थी लाभ उठा सकते हैं। प्राचार्य डॉ. मंसूर खान ने विद्यार्थियों से माधव कॉलेज में प्रवेश लेने की अपील की है।